रायगढ़. पैरा स्पोट्स एसोसिएशन आॅफ छत्तीसगढ़ द्वारा राजधानी रायपुर में आयोजित 15वीं राज्य स्तरीय पैरालिंपिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रायगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम का नेतृत्व कर रहे जिंदल आशा के विशेष बच्चे बसंत कुमार ने 100 मीटर दौड़, गोला फेंक और तवा फेंक स्पर्धा और फोर्टिस—ओपी जिंदल अस्पताल में कार्यरत मोहन आदित्य ने बैडमिंटन, तवा फेंक और गोला फेंक स्पर्धा में मैडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
15वीं राज्य स्तरीय पैरालिंपिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 3 से 5 जनवरी के बीच रायपुर में किया गया। इसमें प्रदेश के सभी 33 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले का नेतृत्व कर रहे जिंदल आशा के विशेष बच्चे बसंत कुमार (लोकोमोटर डिसेबिलिटी) ने 100 मीटर दौड़, गोला फेंक और तवा फेंक में भाग लिया। उन्होंने तवा फेंक में गोल्ड और गोला फेंक में सिल्वर मैडल जीता। फोर्टिस—ओपी जिंदल अस्पताल में कार्यरत सीनियर डायलिसिस तकनीशियन मोहन आदित्य ने भी रायगढ़ की टीम की ओर से प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने बैडमिंटन (डबल्स) में गोल्ड, तवा फेंक में सिल्वर और गोला फेंक में ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया। मोहन आदित्य जिंदल आशा के विशेष बच्चों को पैरा और स्पेशल खेलों का प्रशिक्षण भी देते हैं। जिंदल फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिंदल के मार्गदर्शन में सभी विशेष बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुकूल बेहद संवेदनशीलता से प्रशिक्षण देने के साथ प्रोत्साहित किया जाता है। इसकी सुखद परिणीति है कि ये बच्चे रायगढ़ के साथ अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। जिंदल स्टील एंड पॉवर, रायगढ़ संयंत्र के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने बसंत कुमार और मोहन आदित्य को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है। सीएसआर प्रमुख रोचक भारद्वाज एवं जिंदल आशा प्रभारी गौरव कपूर ने विजेताओं और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए अपेक्षा जताई कि भविष्य में भी वे इसी तरह बच्चों को प्रोत्साहित करते रहेंगे।
जिंदल आशा के विशेष बच्चे नेशनल पैरा आर्चरी में करेंगे छत्तीसगढ़ का नेतृत्व
जिंदल फाउंडेशन द्वारा विशेष बच्चों के लिए संचालित संस्था जिंदल आशा रायगढ़ की होनहार विशेष छात्रा श्याम बाई सिदार (लोकोमोटर डिसेबिलिटी) एवं जिंदल आशा की विशेष स्टाफ चंचला पटेल, श्याम कुमार सिदार और जिंदल आशा के पूर्व विद्यार्थी राम प्रसाद (लोकोमोटर डिसेबिलिटी) आर्चरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा जयपुर में आयोजित 6th पैरा आर्चरी नेशनल चैंपियनशिप एंड क्लासिफिकेशन प्रोग्राम में छत्तीसगढ़ राज्य का नेतृत्व करेंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तीनों ही खिलाड़ी जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। तीनों का राष्ट्रीय स्तर पर खेलना रायगढ़ जिले के साथ ही जिंदल आशा के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। जेएसपी रायगढ़ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने इस उपलब्धि के लिए बधाई और प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए टीम को रवाना किया।