रायगढ़। 3 मई को वल्र्ड प्रेस फ्रीडम डे के अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के ने साहित्यकारों, पत्रकारों, समाजसेवियों को एक ऑनलाइन मंच में सम्मानित किया गया जिसमें साहित्य के क्षेत्र में लगभग 20 वर्षों से सक्रियता एवं योगदान के लिए रायगढ़ की डॉ. मनीषा अवस्थी को साहित्य भूषण सम्मान प्राप्त हुआ। इसी दिन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के द्वारा वर्तमान परिदृश्य में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं पत्रकारिता विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसके अध्यक्ष सैयद खालिद कैस (भोपाल), मुख्य अतिथि श्रीकांत सक्सेना (दूरदर्शन नेशनल चैनल के पूर्व प्रोग्राम डायरेक्टर), विशिष्ट अतिथि गिरीश पंकज (वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार, आलोचक, समीक्षक रायपुर, छत्तीसगढ़) थे।
इस परिचर्चा में प्रबुद्ध पत्रकारों समेत, समाजसेवी, साहित्यकारों ने अपने विचार रखे जिसमें डॉ. मनीषा अवस्थी ने भी अपने वक्तव्य में अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग प्रस्तुत किया, जिसे सराहा गया। ज्ञात हो कि पूर्व में भी डॉ. मनीषा अवस्थी को अनेक मंचों- संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में डॉ. मनीषा अवस्थी साधु राम विद्या मंदिर, रायगढ़ में हिंदी शिक्षिका (पीजीटी) के रूप में कार्यरत हैं।
डॉ. मनीषा अवस्थी अपने प्रेरणा स्त्रोत अपने पिता स्वर्गीय विनोद कुमार पाण्डेय, माता श्रीमती प्रभा पाण्डेय एवं पति मनोज कुमार अवस्थी को मानती हैं। भविष्य में भी अपनी लेखनी के माध्यम से डॉ. मनीषा अवस्थी रायगढ़, छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करना चाहती हैं। उनके इस उपलब्धि से परिवारजन, मित्रगण, साहित्यिक संस्था मधुरिम काव्य, तुलसी साहित्य अकादमी, कवि संगम, समन्वय साहित्य परिवार एवं विद्यालय परिवार ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।