किसानों पर जबरदस्ती अमानक गोबर खाद लादने का आरोप
किसान विरोधी है राज्य सरकार- ओपी चैधरी !
रायगढ़ टॉप न्यूज 7 अगस्त 2023।। रायगढ़ जिले में गोबर व कपोजिट खाद को लेकर भाजपा के बैनर तले किसानों ने मोर्चा खोलते हुए भूपेश बघेल सरकार पर जबरन मिलावटी गोबर खाद उन पर थोपने का आरोप लगाते हुए आज जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में किसान नेता व प्रदेश महामंत्री ओपी चैधरी सहित भाजपा के कई बड़े नेता शामिल थे।
जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने भाजपा के बैनर तले आये सैकड़ो किसानों ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ किसानों के साथ जबरन गोबर खाद खरीदने का दबाव बनाये जाने का विरोध किया। इस आंदोलन में शामिल सुनील रामदास ने कहा कि दो रूपये से दस रूपये का खाद किसानों को महंगे दरों पर कंकड गिट्टी मिलाकर बेचा जा रहा है जबकि हिंदुस्तान में यूरिया सबसे सस्ता किसानों के लिये मोदी सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है और अन्य देशों में ऐसा नही है।
भाजपा नेता सुनील रामदास ने यह भी कहा कि किसानों के साथ हो रहे पक्षपात को लेकर कहा कि गोबर खाद के नाम पर किसानों को घटिया व मिलावटी कंकडयुक्त खाद दी जा रही है इसका वे विरोध करने के लिये किसानों के साथ आयें है।