CG News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत

कवर्धा, छत्तीसगढ़ में एक दुखद घटना सामने आई है जहाँ आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई। यह घटना 8 जुलाई की शाम को हुई जब दोनों महिलाएं जंगल में चरोटा भाजी (साग) तोड़ने गई थीं।
घटना का विवरण
तिहरी बाई (45 वर्ष) और राम बाई (30 वर्ष), जो ग्राम पंचायत कांदावानी के आश्रित गांव वाहपानी के भलनीदादर मोहल्ला की निवासी थीं, सोमवार शाम को अपने घर से करीब 2 किलोमीटर दूर पहाड़ी ढलान पर साग तोड़ने गई थीं। अचानक मौसम खराब हो गया और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने लगी।
बारिश से बचने के लिए दोनों महिलाएं एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। उनके पास एक छाता भी था। दुर्भाग्य से, बिजली सीधे उसी पेड़ पर गिरी जहाँ वे खड़ी थीं। बिजली की चपेट में आने से छाता जल गया और दोनों महिलाओं को छाती, सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। पहाड़ी ढलान पर पत्थर होने के कारण गिरने से भी उन्हें चोटें लगीं, और इस दर्दनाक हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
शवों की बरामदगी और पुष्टि
रात भर परिजन दोनों महिलाओं का इंतजार करते रहे, लेकिन जब देर रात तक उनका कोई पता नहीं चला, तो बुधवार सुबह ग्रामीणों की मदद से जंगल में उनकी तलाश शुरू की गई। थोड़ी देर बाद ही वाहपानी गांव के पास जंगल में दोनों महिलाओं के शव पड़े मिले।
शवों की प्राथमिक जांच से पता चला कि उनकी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही कुकदूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत की पुष्टि की है।






