डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ मामले में दो प्रमुख संदेही पुलिस हिरासत में, कल पुलिस कर सकती है पूरे मामले का खुलासा

रायगढ़ टॉप न्यूज 12 जून। रविवार रात किसी अज्ञात शख्स ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मिट्टी लगाकर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ की थी। इस मामले में अब पुलिस ने दो प्रमुख संदेही को हिरासत में ले लिया है जिनसे पुछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले का पुलिस कल खुलासा कर सकती है।
घटना के बाद भीम आर्मी और सर्व समाज के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच कर जोरदार आंदोलन किया था और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए अपनी जांच पड़ताल शुरू की। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। साइबर सेल के प्रभारी अनिल विश्वकर्मा, तथा शहर व जिले के कई थानेदारों को आरोपी को पकड़ने के लिए दिन रात एक कर दिया था। आखिरकार पुलिस को इस मामले में सफलता मिल गई है।
पुलिस लगातार इस मामले में संदिग्ध लोगों से पुछताछ कर रही थी। इसके अलावा उन लोगों पर भी पुलिस ने नजर रखी, जो ऐसी गतिविधियों को अंजाम दे सकते थे। उस क्षेत्र में रात में घूमने वाले, शराबी, घुमंतु लोगों के साथ गुंडा बदमाशों से भी पूछताछ की गई। अंबेडकर चौक की ओर आने-जाने वाले रोड पर लगे आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे थे।
आरोपी की धरपकड़ के लिए 5 अलग-अलग टीम बनाई गई थी जो पूरे मामले में बारीकी से जांच कर रही थी। टीम में साइबर सेल के साथ ही थाने के अधिकारी और स्टाफ शामिल थे।