जशपुर में स्टेरिंग जाम होने से पलटी ट्रक, 3 घंटे फसा रहा चालक, ट्रैफिक पुलिस की तत्परता से बची ट्रक ड्राइवर की जान

जशपुर, 11 जुलाई 2025। जशपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और आम नागरिकों के सहयोग से आज एक बड़े सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की जान बचा ली गई। सुबह नेशनल हाईवे 43 पर, काईकछार गाँव के पास, स्टेरिंग जाम होने के कारण एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था, जिसमें ड्राइवर का पैर केबिन में फंस गया था।
दुर्घटना और बचाव कार्य
आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काईकछार के पास NH 43 पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया है। सूचना मिलते ही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर सिटी कोतवाली जशपुर और ट्रैफिक पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। वहाँ एक टॉवर लगाने के सामान से लदा ट्रक पलटा हुआ था और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल अवस्था में गाड़ी के केबिन के आगे पड़ा था, उसका पैर लोहे की सरिया में दबा हुआ था।
पुलिस टीम ने आम नागरिकों के सहयोग से लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। घायल चालक की पहचान शाहबाज खान (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कोलकाता के हावड़ा का निवासी है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल जशपुर भेजा गया, जहाँ से उसे आगे के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। शाहबाज खान कोलकाता से टॉवर लगाने का सामान लेकर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जा रहा था। पुलिस ने फोन के माध्यम से उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक की अपील
इस त्वरित बचाव कार्य में यातायात प्रभारी जशपुर उप निरीक्षक श्री प्रदीप मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक श्री मनोज सिंह, आरक्षक विकास टोप्पो, आरक्षक रवि कुमार राम, और नगर सैनिक रवि डनसेना सहित ग्राम काईकछार के आम नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने इस अवसर पर नागरिकों से अपील की कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में घायलों की मदद करने में न घबराएँ, बल्कि तत्काल पुलिस और नजदीकी अस्पताल को सूचित करें। उन्होंने कहा, “आपका एक प्रयास किसी की जान बचा सकता है।”






