छत्तीसगढ़

CG News: कोरकोट्टी के 29 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, रक्तदान और वृक्षारोपण का आयोजन

राजनांदगांव, 12 जुलाई 2025 — आज राजनांदगांव जिले में 12 जुलाई 2009 को मानपुर के ग्राम कोरकोट्टी में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए 29 पुलिस जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। यह दिन छत्तीसगढ़ की माटी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले इन वीर सपूतों की शहादत को नमन करने के लिए हर साल मनाया जाता है। उस समय राजनांदगांव जिले में आने वाला कोरकोट्टी अब मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का हिस्सा है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम और गतिविधियां
प्रति वर्ष की तरह, आज 12 जुलाई, 2025 को जिले के रक्षित केंद्र और सभी थाना/चौकी/कैंप में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य रूप से:

पुष्पांजलि: सुबह 9:00 बजे शहीद विनोद चौबे जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसके बाद, सुबह 9:20 बजे रक्षित केंद्र राजनांदगांव के शहीदों के स्मारक और मंगल भवन में वीर सपूतों की तस्वीरों पर श्रद्धासुमन चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई।

शहीद परिवारों का सम्मान: मंगल भवन प्रांगण में उपस्थित श्रीमती रंजना चौबे सहित शहीद परिवार के सभी सदस्यों को शॉल और श्रीफल भेंट किए गए। उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण का आश्वासन भी दिया गया।

वृक्षारोपण: माननीय डी.जे. राजनांदगांव श्रीमती सुषमा सावंत, पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज श्री अभिषेक शांडिल्य और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा मंगल भवन प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।

स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर: इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित जिले के कई अधिकारी और कर्मचारियों ने रक्तदान कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस गरिमामय कार्यक्रम में माननीय डीजे राजनांदगांव सुषमा सावंत, पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर राजनांदगांव डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, आयुक्त नगर निगम अतुल विश्वकर्मा, ए.डी.एम. सी.एल. मारकंडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी चिराग गुप्ता (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स राजनांदगांव मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा, आईटीबीपी डीसी जीत जेम्स, डी.एस.पी. तनुप्रिया ठाकुर, रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर उपस्थित रहे।

इसके अलावा, सांसद राजनांदगांव संतोष पांडे, महापौर राजनांदगांव मधुसूदन यादव, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल नीलू शर्मा, सचिन बघेल, कुलबीर छाबड़ा और अन्य गणमान्य नागरिकों, शहीद परिवार के सदस्यों और पत्रकार बंधुओं ने भी उपस्थित होकर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह आयोजन उन 29 बहादुर जवानों की स्मृति को समर्पित था, जिन्होंने 12 जुलाई 2009 को अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। इनमें तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शहीद श्री विनोद कुमार चौबे सहित शहीद विनोद ध्रुव, कोमल साहू, धनेश साहू, सुंदर लाल चौधरी, दुष्यंत सिंह, प्रेमचंद पासवान, अरविंद शर्मा, गीता भंडारी, जखरियस खल्खो, संजय यादव, प्रकाश वर्मा, बेदूराम सूर्यवंशी, सुभाष कु. बेहरा, टिकेश्वर देशमुख, सूर्यपाल वट्टी, अजय कु. भारद्वाज, मनोज वर्मा, लोकेश छेदइया, श्यामलाल भोई, मिथलेश कु. साहू, रजनिकांत, निकेश यादव, संतराम साहू, झाडूराम वर्मा, अमित नायक, वेदप्रकाश यादव, रितेश कु. वैष्णव और लालबहादुर नाग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds