Jashpur News: व्यापारियों से 38 लाख रुपए की ठगी, जशपुर पुलिस ने फरार आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार

जशपुर: जशपुर पुलिस के ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत ठगी के एक बड़े मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पत्थलगांव और सन्ना के व्यापारियों से 38 लाख 80 हजार रुपये की ठगी करने वाले फरार आरोपी अंशु अग्रवाल को झारखंड के गुमला से गिरफ्तार कर लिया है।
ठगी का तरीका
मामले का खुलासा तब हुआ जब सन्ना निवासी किराना व्यापारी संतकुमार यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके परिचित मिथलेश साहू ने उसे फोन कर चावल का अच्छा सौदा दिलवाने का झांसा दिया। मिथलेश ने गुमला निवासी अंशु उर्फ रोहित अग्रवाल से संतकुमार की बात कराई, जिसने खुद को चावल व्यापारी बताया।
आरोपियों ने 86 बोरी चावल का सौदा 80 हजार रुपये में तय किया। संतकुमार ने अंशु के व्हाट्सएप पर भेजे गए क्यूआर कोड पर कुल 80 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, लेकिन उसे चावल नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने पत्थलगांव के एक व्यापारी से भी मक्का का अच्छा दाम दिलाने के नाम पर 160 टन मक्का (कीमत 38 लाख रुपये) ले लिया था, और उसे भी पैसे नहीं दिए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों मामलों में पहले आरोपी मिथलेश साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मुख्य आरोपी अंशु अग्रवाल फरार था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया।
पुलिस की टेक्निकल टीम ने आरोपी का पता झारखंड के गुमला में लगाया। टीम ने तुरंत गुमला पहुंचकर घेराबंदी की और अंशु अग्रवाल को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।















पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष सिंह और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत फरार आरोपियों की तलाश जारी रहेगी और नशे और ठगी के कारोबार में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।