CG News: अचानक बहने लगा ट्रैक्टर और ट्राली, 7 मजदूर भी बहे, जानें कैसे बची जान

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नाले में अचानक बाढ़ आने से 7 मजदूर बह गए। हालांकि 7 ने तैरकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार सभी रेत निकालकर लौट रहे थे इसी दौरान उनकी ट्रैक्टर ट्राली तेज बहाव में बह गई। टमरू नाले में आई अचानक बाढ़ से टैक्टर और ट्राली बहने लगे। जिसके बाद मजदूर नाले में कूद गई और किसी तरह से तैरकर अपनी जान बचाई।
घटना बोड़ला ब्लॉक का है। दरअसल, प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई मुश्किलों के बाद मजदूरों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन उनका ट्रैक्टर नाले के तेज बहाव में बह गया।
नाले के बीचों बीच फंसा था ट्रैक्टर ट्राली
स्थानीय लोगों ने बताया कि टमरू नाला के बीच में एक रेत भरा ट्रैक्टर ट्राली फंस गया था। लोगों ने बताया कि बाढ़ का पानी नाले में अचाक आया था। जिस कारण से यहां काम कर रहे मजदूर और ट्रैक्टर बाढ़ में फंस गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि ट्रैक्टर-ट्राली अचानक से बहने लगे। जानकारी के अनुसार, यह लोग नाले से अवैध तरीके से रेत निकाल रहे थे। स्थानीय लोगों की मांग है कि अवैध खनन पर रोक लगाई जाए।
काम कर रहे मजदूर भी फंसे
नाले में पानी के तेज उफान और बाढ़ की चपेट में आने पर रेत से भरी ट्रैक्टर और ट्रॉली जहां पूरी तरह से डूब गये। वहीं पानी के तेज बहाव में ट्रॉली में सवार 7 मजदूर बह गये। किसी तरह सभी मजदूरों ने तैरकर किनारे पहुंचकर अपनी जान बचाई।