खेल

आज IPL 2025 में CSK और RCB के बीच मुकाबला, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

 

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा. यह मैच चेपॉक यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने जीत के साथ 18वें सीजन की शुरुआत की है. चेन्नई और आरसीबी की टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. आज भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

चेन्नई और आरसीबी के हेड टू हेड आंकड़े

आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा काफी भारी रहा है. हेड टू हेड की बात करें तो मामला लगभग एकतरफा है. चेन्नई ने आरसीबी के खिलाफ अब तक 21 मैच जीते हैं. वहीं आरसीबी को सिर्फ 11 मैचों में ही जीत मिली है. दोनों टीमों के पिछले पांच मैचों की बात करें तो चेन्नई 3-2 से आगे है.

2008 से चेपॉक में नहीं जीती है RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का चेपॉक यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम में काफी खराब रिकॉर्ड है. विराट कोहली की आरसीबी यहां 2008 से नहीं जीती है. आखिरी बार आरसीबी को यहां आईपीएल के पहले सीजन में जीत मिली थी. यानी 2008 से चेपॉक में चेन्नई की टीम आरसीबी से कोई मैच नहीं हारी है.

चेपॉक की पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार रहती है. यहां ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलते हैं. नई गेंद से यहां रन बनाना आसान होता है, लेकिन एक बार गेंद पुरानी हो जाती है तो फिर रुक कर आने लगती है. ऐसे में स्पिनर्स यहां ज्यादा असरदार साबित होते हैं. चेन्नई की टीम यहां तीन स्पिनर्स के साथ उतरती है. आरसीबी की टीम में भी स्पिन के चार विकल्प हैं.

मैच प्रिडिक्शन

भले ही आरसीबी चेपॉक में चेन्नई को पिछले 17 साल से नहीं हरा पाई है. लेकिन इस सीजन यह टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की जीत के ज्यादा चांस हैं.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा.

चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन- राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद और खलील अहमद.

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button