रायगढ़ में हाथी के हमले से 3 साल के मासूम समते तीन की मौत

रायगढ़ टॉप न्यूज 23 जुलाई। जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात हाथी और उसके शावक ने जमकर उत्पात मचाया और एक ही रात में तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
हाथी के हमले में लैलूंगा के गोसाईडीह गांव में 3 साल के सत्यम राउत की मौत हो गई, जिन्हें हाथी ने पटककर मार डाला। वहीं, अंगेकेला गांव में एक महिला को खेत में कुचलकर मार दिया गया और एक युवक के ऊपर दीवार गिराकर उसकी जान ले ली गई।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के करीब एक हाथी अपने शावक के साथ विचरण कर रहा था और रात होते ही उसी हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। आज सुबह हाथी के हमले से तीन लोगों की मौत की खबर से गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
वन विभाग की टीम गांव पहुंची है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी गांव पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। इलाके में हाथियों की गतिविधियों को नियंत्रित करने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं।