CG News: खेत से घर लौट रहे किसान पर तीन भालुओं ने किया हमला, सिर-चेहरे सहित दोनों आंखें घायल

गौरेला पेंड्रा मरवाही। घर से खेत लौट रहे किसान पर 3 भालुओं ने हमला कर दिया। हमले में किसान के सिर और चेहरे सहित दोनों आंखों में गंभीर चोट आई हैं। जिसे ग्रामीण और परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद किसान को बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि मामले की जानकारी वन विभाग को देने के बाद भी वे नहीं पहुंचे।
पूरी घटना मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र की है, जहां पर साल्हेकोटा गांव में रहने वाले श्रीराम नागेश खेत से वापस घर की ओर आ रहा था। उसी दौरान गांव के पास अचानक श्रीराम नागेश के सामने एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ जा रही थी और उनकी नजर श्रीराम पर पड़ गई। अचानक भालुओं से सामना होने के बाद वह डर गया। इससे पहले कि उसे कुछ समझ आता, उससे पहले ही तीनों भालुओं ने श्रीराम पर हमला कर दिया। श्रीराम की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और शोर मचाकर भालुओं को भगाया।
जिसके बाद गंभीर हालत में श्रीराम को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया है। श्रीराम के सिर चेहरे पर गंभीर चोट आई है और दोनों आंखों पर भी भालुओं ने हमला कर नोच दिया है। वहीं, गांव के सरपंच ने घटना की जानकारी वन विभाग को भी दी। लेकिन सूचना के बाद भी उन्होंने पीड़ित व पीड़ित के परिजनों से संपर्क नहीं किया, जिसे लेकर ग्रामीण नाराज हैं।