खेल

India tour of England 2025: 27 महीने बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी, इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान 

 

India tour of England 2025: भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम की अगली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज इंग्लैंड में हैं. भारतीय मेंस टीम जहां इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी तो वहीं महिला क्रिकेट टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है.

स्नेह राणा और शेफाली वर्मा की वापसी

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेली जाएगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टी20 स्क्वॉड में 15 और ओडीआई स्क्वॉड में 16 प्लेयर्स शामिल किए गए हैं.

टी20 स्क्वॉड में स्नेह राणा की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 23 फरवरी 2023 को खेला था. यानी 27 महीनों बाद उनकी वापसी हुई है. हालांकि वह हाल ही में श्रीलंका में हुई त्रिकोणीय सीरीज में खेली थी, इसमें भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर खिताब जीता था.

स्नेह राणा ही नहीं बल्कि विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को विमेंस प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. वह अक्टूबर 2024 से सभी फॉर्मेट से बाहर थीं, लेकिन डब्ल्यूपीएल में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्हें टी20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है जबकि वनडे स्क्वॉड में वह शामिल नहीं हैं.

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ODI स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का T20 स्क्वॉड

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरेशे.

वर्ल्ड कप से पहले महत्वपूर्ण सीरीज

इंग्लैंड बनाम भारत वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि इसके बाद सितंबर-अक्टूबर में भारत में महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसका आयोजन 29 सितम्बर से 26 अक्टूबर के बीच होगा. इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी.

बीसीसीआई कुछ दिन में पुरुष क्रिकेट टीम के स्क्वॉड का भी ऐलान करेगी. देखना होगा कि रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद नया कप्तान कौन होता है, वैसे खबर है कि शुभमन गिल के नाम पर मुहर लग गई है. रोहित के साथ विराट कोहली ने भी टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया है.

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button