CG News: बरातियों का आपस में हुआ विवाद, ड्राइवर ने कई को रौंदा, 6 लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला के सारबहरा इलाके से मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले में बरात लेकर पहुंचे बरातियों का आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद बरात में गए वाहन चालक के द्वारा अपनी कार से मौके पर मौजूद घराती और बरातियों को कार से रौंदते हुए भाग गया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी जिला अस्पताल जीपीएम में भर्ती कराया गया है।
पूरा वाक्या गौरेला के सारबहरा इलाके का बताया जा रहा है। जहां पर बीते शाम सारबहरा गांव के रहने वाले पनिका समाज के लोग लड़के की शादी के लिए बरात लेकर 25 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के अनूपूपर जिले के खोडरी गांव पहुंचे थे।
बरात लगभग 11 बजे खोडरी गांव पहुंची थी। जनवासा में नाश्ता पानी चल रहा था। उसी दौरान सारबहरा गांव से किराए से गई एक सफेद रंग की कार के चालक का विवाद खोडरी गांव में घराती लोगों से हो गया। जिसके बाद नाराज कार चालक के द्वारा भीड़ में मौजूद लोगों पर कार को चढ़ा दिया।
वहां से कार लेकर भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद वहां पर चीख पुकार मच गई। हादसे में काफी लोगों को चोट आई। आनन फानन में घायलों को नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए लाया गया। जिसमें से 6 लोगो को पेंड्रा के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया।
घायलों की माने तो हादसा ऐसा हुआ कि उन्हें कुछ सोचने समझने का मौका ही नहीं मिला। जब समझ आया तो वो अस्पताल के बेड में घायल अवस्था मे रहे। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि विवाद किस बात को लेकर किन-किन लोगों में हुआ था।






