Raigarh News: रायगढ़ के श्री श्याम मंदिर में 10 मिनट में 10 लाख की चोरी: सोने का हार और दानपेटी से लाखों कैश गायब

रायगढ़। रायगढ़ के प्रसिद्ध श्री श्याम मंदिर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात हुई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भगवान श्याम का सोने का हार और दो दानपेटियों से लाखों रुपये कैश चुरा लिया। चोरी हुए सामान की कुल कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोर रात 1 बजकर 25 मिनट पर मंदिर में घुसा और 1 बजकर 35 मिनट पर बाहर निकल गया, यानी सिर्फ 10 मिनट में उसने इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
सोमवार सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। अंदर बाबा श्याम का कीमती हार और दोनों दानपेटियां गायब थीं। तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, चोरी हुए सोने के हार की कीमत करीब 8 लाख रुपये और दानपेटियों से 2 लाख रुपये नकद चोरी हुए हैं। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।






