Raigarh News: रायगढ़ में चोरी की वारदात; एक ही रात में तीन दुकानों से लाखों का माल पार, पुलिस कर रही जांच

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में चोरों ने एक बार फिर आतंक मचाया है। बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों को निशाना बनाया और लाखों रुपये की नगदी और सामान चुरा लिया। घटना की जानकारी आज सुबह तब हुई, जब दुकान मालिकों ने अपनी दुकानें खोलीं। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अशर्फी देवी अस्पताल के पास हुई। चोरों ने दो मेडिकल दुकानें (ऑल इज वेल मेडिकल और मित्तल मेडिकल) और एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान (देवशर) को निशाना बनाया। चोर ऊपर के रास्ते से दुकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
दुकानदारों ने बताई आपबीती
ऑल इज वेल मेडिकल के संचालक कलमजीत ने बताया कि उन्होंने कल रात अपनी दुकान बंद की थी। आज सुबह जब वह दुकान खोलने आए, तो उन्होंने पाया कि गल्ले से पैसे गायब थे। उन्होंने बताया कि चोर पीछे से घुसे और ऊपर के रास्ते से दुकान में दाखिल हुए। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दिखाई दे रहे हैं। कलमजीत ने यह भी बताया कि एक साल पहले भी उनकी दुकान में चोरी हुई थी।
पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने बताया कि ऑल इज वेल मेडिकल से लगभग ₹1 लाख और देवशर इलेक्ट्रॉनिक्स से करीब ₹15,000 की नगदी चोरी हुई है। अन्य दुकानों से चोरी हुए सामान का आकलन किया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।














