छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला प्रकरण में तत्कालीन कमीश्नर निरंजन दास की गिरफ्तारी

रायपुर। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण / एन्टी करप्शन ब्यूरो में शराब घोटाले से संबंधित, दर्ज अपराध क्रमांक-04/2024, धारा-7,12 भ्र.नि.अधि. 1988 यथा संशोधित अधिनियम 2018 एवं 420, 467, 468, 471, 120 बी भा०द०वि० में आबकारी विभाग में तत्कालीन समय पर आयुक्त के पद पर पदस्थ रहे निरंजन दास की गिरफ्तारी की गई है। श्री निरंजन दास पर यह आरोप है कि, विभाग प्रमुख के तौर पर उन्होंने विभाग में सक्रिय सिंडीकेट का सहयोग करते हुए, शासकीय शराब दुकानों में अन एकाउंटेंड शराब की बिक्री, अधिकारियों के ट्रान्सफर, टेण्डर प्रक्रिया में हेरफेर, दोषपूर्ण शराब नीति लाये जाने में सहयोग तथा अन्य तरीकों से सिंडीकेट को लाभ पहुंचाते हुए उसके एवज में करोड़ों का असम्यक लाभ प्राप्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds