Raigarh news: नेत्रहीन विद्यार्थियों की भक्ति से गूंजा जेएसपी परिसर का मंदिर

जिंदल लेडिज क्लब द्वारा आयोजित विशेष सुंदरकांड पाठ में दिखी भक्ति और प्रतिभा की मिसाल
रायगढ़. जिंदल लेडिज क्लब द्वारा प्रत्येक मंगलवार को जेएसपी परिसर स्थित मंदिर में आयोजित होने वाले सुंदरकांड पाठ का यह सप्ताह विशेष रहा। इस बार आयोजन में अमलीडीह स्थित नेत्रहीन बाल विद्या मंदिर के विद्यार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम और श्री हनुमान के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुआ। इसके उपरांत जब नेत्रहीन विद्यार्थियों ने सुंदरकांड का पाठ आरंभ किया, तो वातावरण एक अलौकिक भक्ति-रस में सराबोर हो गया। उनके स्पष्ट उच्चारण, एक समान लय और हृदयस्पर्शी स्वर ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनंदिता बंद्योपाध्याय सहित क्लब की सभी सदस्यों ने इन विशेष विद्यार्थियों के साथ मिलकर पूर्ण श्रद्धा और समर्पण के साथ पाठ में भाग लिया। बच्चों की आत्मीयता, भक्ति और अनुशासन देखकर सभी उपस्थित लोग अभिभूत हो उठे। श्रीमती बंद्योपाध्याय ने इस अवसर पर कहा, “इन बच्चों की संगीतमय प्रस्तुति केवल एक पाठ नहीं थी, यह सच्चे अर्थों में आत्मा की आवाज़ थी। हमें गर्व है कि हमें इनके साथ यह अनुभव साझा करने का अवसर मिला।” कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और उन्हें जिंदल लेडिज क्लब की ओर से उपहार भेंट किए गए। साथ ही, सभी अतिथियों ने बाल विद्या मंदिर के शिक्षकों और संरक्षकों का भी आभार प्रकट किया, जिनकी मेहनत और समर्पण से ये बच्चे आत्मनिर्भरता और संस्कारों की मिसाल बन रहे हैं। जिंदल लेडिज क्लब इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करता है, बल्कि सामाजिक समावेशन और संवेदनशीलता को भी बढ़ावा देता है। क्लब का यह प्रयास समाज में सकारात्मक सोच और समरसता का संदेश देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।