खेल

169 रनों की पारी खेलकर अफ्रीकी कप्तान ने रचा इतिहास, महिला वर्ल्ड कप में कर डाला ऐतिहासिक कारनामा 

 

Women’s World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका टीम ने इंग्लैंड को 125 रनों के धमाकेदार अंतर से हरा दिया। इस मैच में अफ्रीकी टीम के लिए लौरा वोल्वार्ट ने कमाल का प्रदर्शन किया और 169 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही अफ्रीका ने बहुत ही आसानी से जीत दर्ज कर ली।

लौरा वोल्वार्ट ने खेली शानदार पारी
लौरा वोल्वार्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 143 गेंदों में कुल 169 रन बनाए, जिसमें 20 चौके और चार छक्के शामिल रहे। उनके अलावा तंजमीन ब्रिट्स ने 45 रन बनाए। वहीं मैरीजाने कैप के बल्ले से 42 रन निकले। इन प्लेयर्स की वजह से ही साउथ अफ्रीकी टीम 319 रनों के हिमालय जैसे बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

महिला वर्ल्ड कप में किया कमाल
लौरा वोल्वार्ट महिला वर्ल्ड कप के नॉटआउट मैचों में शतक जड़ने वाली पहली कप्तान बनी हैं। इसके अलावा वह पहली ऐसी कप्तान भी बन गई हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में 150+ का स्कोर दो बार बनाया है। उन्होंने दमदार बल्लेबाजी के दम पर यह रिकॉर्ड बनाए हैं। उनसे पहले महिला वनडे क्रिकेट में ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था।

लौरा वोल्वार्ट ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 5000 रन
इंग्लैंड के खिलाफ लौरा वोल्वार्ट द्वारा खेली गई 169 रनों की पारी साउथ अफ्रीका की तरफ से महिला वर्ल्ड कप में खेली गई सबसे बड़ी पारी है। लौरा का वनडे क्रिकेट में ये कुल 10वां शतक है। इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट में पांच रन भी पूरे कर लिए हैं। वह वनडे क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले कुल छठी महिला प्लेयर बनी हैं।

लौरा वोल्वार्ट ने साउथ अफ्रीका के लिए महिला वनडे क्रिकेट में साल 2016 में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बनी हुई है। उन्होंने अभी तक 118 महिला वनडे मैचों में कुल 5121 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं।









































IMG-20240424-WA0003
piyush-final--web-june-24
img_20240128_170406_043-1024x854-11389520230115284175
IMG-20240128-WA0014
img_20240128_170417_261-1024x8546406818859018474244-1
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button