पाकिस्तानी पत्रकार घेरने चला था लेकिन सूर्यकुमार ने कर दी बोलती बंद, कहा- आप तो गुस्सा हो रहे हो

Suryakumar Yadav: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके फैंस को एशिया कप 2025 के फाइनल में मिली हार का दर्द लंबे समय तक याद रहेगा। पाकिस्तानी टीम को टूर्नामेंट में भारत के हाथों फाइनल समेत कुल 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। फाइनल से पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सुपर-4 और ग्रुप स्टेज मैच में भी धूल चटाई थी। टूर्नामेंट में लगातार 3 मैच भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी मीडिया भी बौखला गई है। इसकी एक झलक एशिया कप के फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रैंस में उस समय देखने को मिली जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मीडिया से मुखाबित हुए। इस दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने एक ऐसा बेतुका सवाल पूछा जिस पर सूर्यकुमार यादव ने मजेदार अंदाज में चुटकी ले ली।
पाकिस्तानी पत्रकार को मिला करारा जवाब
दरअसल, पाकिस्तानी पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव पर क्रिकेट में सियासत करने का आरोप लगाया, जिसके जवाब में भारतीय कप्तान ने कुछ ऐसा कहा जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल किया कि आज आप चैंपियन बने। अच्छी गेम खेली आपने। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इस पूरे टूर्नामेंट में जो आपका पाकिस्तानी टीम के साथ व्यवहार रहा। आपने हाथ नहीं मिलाया। आपने ट्रॉफी के लिए फोटो सेशन भी नहीं किया। फिर आपने एक सियासी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस पूरे क्रिकेट की तारीख में आप पहले कप्तान हैं, जो क्रिकेट के अंदर सियासत लेकर आए।
सूर्या ने भरी महफिल में ले लिए मजे
पाकिस्तानी पत्रकार के इस लंबे-चौड़े सवाल के जवाब में सूर्या थोड़ी देर चुप रहे और फिर कहा कि बोलना है या नहीं बोलना है। फिर उन्होंने कहा कि गुस्सा हो रहे हो आप और फिर खिलखिलाकर हंसने लगे। यह सुनकर वहां मौजूद सभी पत्रकार भी हंस पड़े। इसके बाद उन्होंने कहा कि आपका सवाल ही पता नहीं चला। एक समय पर आपने 4 सवाल पूछ लिए। इस तरह सूर्या ने पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद कर दी। मीडिया से बातचीत के दौरान सूर्या ने एक और बड़ा फैसला लेकर सबका दिल जीत लिया। उन्होंने घोषणा की कि वह टूर्नामेंट से मिली अपनी पूरी मैच फीस भारतीय सेना और 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के के परिवारों को दान करेंगे।






