रायगढ़

Raigarh News: ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करना समाधान शिविर का उद्देश्य- लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया

पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास, राशन, पेंशन, सामुदायिक निवेश कोष जैसे विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित

रायगढ़, 22 मई 2025/ जनसामान्य की समस्याओं के समाधान के लिए सुशासन तिहार अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नगरीय निकाय अंतर्गत जनपद पंचायत अंतर्गत घरघोड़ा के कुडुमकेला, लैलूंगा के नारायणपुर, धरमजयगढ़ के चरखापारा, नगरीय निकाय अंतर्गत रायगढ़ के निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट एवं लैलूंगा के नगर पंचायत कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आवेदनों के निराकरण की जानकारी प्रदान करने के साथ पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

आज ग्राम पंचायत कुडुमकेला विकासखंड घरघोड़ा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया शामिल हुए। सांसद राठिया ने जन सामान्य को संबोधित करते हुए कहा कि शासन के मंशानुरूप लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गांवों में लगने वाले इस समाधान शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं के साथ ही शासकीय योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करना है। कुडुमकेला में आयोजित शिविर में क्लस्टर के 12 पंचायतों से 2748 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनका निराकरण की जानकारी प्रदान की गई। सांसद  राठिया ने पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास की प्रतीकात्मक चॉबी, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं के सामग्रियों का वितरण किया।
इस अवसर पर अरूणधर दीवान, डीडीसी मुरलीधर राठिया, जनपद अध्यक्ष सहुन पैंकरा, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं समस्त जनपद सदस्य गण, क्लस्टर के 12 पंचायतों के सरपंच उपस्थित हुए।

लैलूंगा के नारायणपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान राजस्व, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, विद्युत, पशुपालन एवं शिक्षा जैसे विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने आवेदनों का निराकरण करते हुए संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत सुकेश्वर राठिया, सियाराम उरांव, दिलीप लोहार, लोचन यादव एवं पिताम्बर को आवास की चॉबी वितरित की गई। इसी प्रकार लिबरा, नारायणपुर एवं पोकडेगा के 6 पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड, लिबरा एवं नारायणपुर के 6 हितग्राहियों को पेंशन प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान बिहान योजनान्तर्गत सामुदायिक निवेश कोष के तहत 33 लाख रुपए की सांकेतिक चेक महिला संजीवनी उप संघ नारायणपुर के महिला समूहों को प्रदान किया गया। मौके पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्रासन्न कराया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, जिला पंचायत सदस्य शांता भगत, अध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा ज्योति भगत, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,  सौभागी गुप्ता, शशिकला यादव, उमा पटेल, मनोज सतपथी, संजय पटेल, रमेश, मनीराम कुजूर, लोकेश्वरी सिदार सहित समस्त सरपंच उपस्थित रहे।

समाधान शिविर में पात्र हितग्राही हुए लाभान्वित
धरमजयगढ़ के चरखापारा में जनसामान्य की सुविधा के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने प्रथम चरण के प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति से आवेदकों को अवगत कराया साथ ही नए आवेदन भी प्राप्त किए। शिविर में चरखापारा एवं रैरूमाखुर्द के 16 हितग्राहियों को पीएम आवास से लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार सामुदायिक निवेश निधि के तहत विभिन्न स्व-सहायता समूहों को राशि वितरण, राशन कार्ड, पीएम आवास सम्मान निधि एवं बच्चों को जाति प्रमाण-पत्र से लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत धरमजयगढ़ लीनव राठिया, उपाध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता,  शशि पटेल, सुरेन्द्र कुमार बेहरा, पुनेश्वर प्रसाद राठिया, मोहन सिंह ठाकुर, हरिशचंद्र राठिया, जनकराम राठिया, दशरथ राठिया, यशोदा राठिया, कमला राठिया, पूर्णिमा राठिया, विदुर सिंह, हरिओम शंकर सहित विभिन्न पंचायतों के सरपंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

23 मई को इन स्थानों पर लगेंगे समाधान शिविर
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 23 मई को जिले के 03 स्थानों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रायगढ़ के कोड़तराई, खरसिया के बरभौना एवं धरमजयगढ़ के खम्हार शामिल है।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button