Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज

जयंती को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने में जुटे शहर के अग्र समाज
रायगढ़। विश्व समाज को मानवता, प्रेम, स्नेह और एकता का अमर संदेश देकर जीवन को जीने की कला सिखाने वाले अग्र समाज के कुल देव युग पुरुष महाराज अग्रसेन की जयंती को यूँ तो देश – विदेश के अग्र समाज के सभी उम्र के लोग बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाते आ रहे हैं। जिसकी विशेष धूम रहती है। शहर में भी अग्र समाज के सभी लोग महाराजा अग्रसेन की जयंती को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाते आ रहे हैं। इस बार भी उनकी जयंती को भव्यता देने के लिए अग्र समाज के लोग पूरे मनोयोग से समर्पित हैं साथ ही जयंती की खुशी में बच्चे से लेकर समाज के वरिष्ठजनों के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।जिसकी तैयारियां पूरी तरह से हो चुकी है और उसे नव्यता व भव्यता देने में अग्र समाज के सभी पदाधिकारी और प्रभारीगण कार्यक्रम के संयोजक सुनील लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश रतेरिया, आर्यन अग्रवाल,प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया, प्रकाश निगानिया, ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन प्रमुख श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, कशिश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में जुटे जुट गए हैं।
आज क्रिकेट से होगा आगाज़ – – अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने बताया कि आज 12 सितंबर से हमारे कुलदेव महाराजा अग्रसेन जयंती का शुभारंभ हो रहा है और शहर के अग्र समाज के सभी बंधुगण उनकी जयंती की खुशी में आज से आईपीएल की तर्ज पर पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। जिसका शुभारंभ शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होगा। वहीं इस मनभावन प्रतियोगिता को अग्र समाज के हर लोगों के लिए इस प्रतियोगिता को खास भव्यता दी जा रही है। जिसके प्रभारी मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, विनोद महमिया अथक मेहनत कर रहे हैं और मन से समर्पित हैं। इसी तरह शाम को सामाजिक संस्थाओं के अग्रप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह के साथ उनके करकमलों द्वारा जयंती महोत्सव का शुभारंम होगा।
महाराजा अग्र जयंती की खासियत – – कार्यक्रम संयोजक सुनील लेंध्रा ने बताया कि। इस बार महाराजा अग्र जयंती की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक ही छत के नीचे समाज के हर व्यक्ति मिलकर हर आयोजन को यादगार बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं ।जिससे समाज की एकता, स्नेह भाईचारे एवं अपनत्व प्रेम का खूबसूरत मंजर देखने को मिलेगा जो हर किसी को अपनत्व और एकता के सूत्र में जोड़ेगा। जयंती को भव्यता देने में समाज के सभी लोगों का अतुलनीय योगदान देखने को मिल रहा है। खुशी इस बात की है कि इस बार निश्चित रूप से आयोजन वृहद स्तर पर हो रहा है।
प्रतियोगिता प्रभारी की नियुक्ति – – अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने बताया कि इस बार भी जयंती महोत्सव 2025 के विविध मनोरंजनात्मक प्रतियोगिता के लिए पदाधिकारियों व अलग – अलग प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही अलग – अलग जोन का चयन भी किया गया है जो अपने कर्तव्यों के प्रति तटस्थ भी हैं और प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए वे सभी पूरी तैयारी के साथ समर्पित भी हैं। इसी तरह महिला वर्ग की प्रतियोगिता के लिए भी प्रभारियों की नियुक्ति की गई है जो अधक्ष श्रीमती रेखा महमिया, अध्यक्ष कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल व कशिश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।















58 प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित – – महाराजा अग्रसेन जयंती 2025 के प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया ने बताया कि इस बार जयंती महोत्सव की खुशी में समाज के तीन माह के बच्चे से लेकर वरिष्ठजनों तक के लिए लगभग 58 मनोरंजनात्मक व ज्ञानवर्धनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जिसमें क्रिकेट, रक्तदान शिविर, ह्यूमन लुडो, बॉक्स क्रिकेट, सांप सीढ़ी, पिट्ठुल, स्नूकर, बैडमिंटन, पिकल बॉल, जुंबा डांस, एयर रायफल, सब खेलो सब जीतो, मटका फोड़ो, हुला – हूप, खो – खो, 100 मीटर दौड़, धीमी स्कूटी, गोला फेंक, भाला फेंक, पुष्पाहार प्रतियोगिता, शतरंज, कैरम टेबल रनर सजाओ, हम तुम, एक शाम जुगल जोड़ियों के नाम, आरती थाल सजाओ, श्री श्याम प्रभु का श्रृंगार (माला से) नोट गिनो, योगा चैलेंज, मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति, फायर लेस कुकिंग, अन्न प्राशन संस्कार, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सथिया छाबड़ी, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, विज्ञान प्रदर्शनी, खोड़िया, रील बनाओ, समधी माला, सामान्य ज्ञान, राजस्थानी लोक नृत्य, फैंसी ड्रेस, फ्री स्टाइल, 25 सिक्के सजाओ, कृत्रिम रंगोली, रामा पेंटिंग, रुबिक क्यूब – माइंड गेम, डांस पे चांस, मिस एंड मिसेज अग्रवाल, अग्र सायक्लोथॉन, रंग भरो, ट्रॉय सायकल रेस माई डेली हैबिट, म्यूजि़कल हाउजी, मैं और मेरी किटी फ्रेंड, बैनर स्लोगन, अग्र आनंद मेला, हिट द बॉल प्रमुख हैं जो इस जयंती की सबसे बड़ी खासियत है। जिसका आनंद हमारे अग्र समाज के हर उम्र के लोग एक साथ मिलकर लेंगे जो हर किसी के लिए यादगार रहेगा।
22 को निकलेगी ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा – – जयंती महोत्सव के प्रचार प्रसार प्रभारी प्रकाश निगानिया ने बताया कि 58 मनभावन प्रतियोगिताएं आयोजित होने के बाद आगामी 22 सितंबर को शाम चार बजे से श्री अग्रसेन मंदिर गांधी गंज से महाराज की पूजा अर्चना करने के बाद भव्य बाजे गाजे, आतिशबाजी, नृत्य व विशाल रथ पर महाराज की प्रतिमा विराजित कर अग्र समाज के सभी कुल गोत्र की मनभावन झांकियों के साथ शहर के विभिन्न निर्धारित मार्गों में ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
रात को अग्र भोज – – इसी तरह प्रचार प्रसार प्रमुख ऐश अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जी की ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा के पश्चात आगामी 22 सितंबर को ही रात 8 बजे आशीर्वाद एवं प्रसाद स्वरूप अग्रभोज का आयोजन होगा। जिसमें सपरिवार सम्मिलित होकर। उस मिलन समारोह को सफल बनाएंगे।