Uncategorized

लोकतंत्र का चौथा स्तंभ समाज को दिशा देने में निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका : नवीन जिन्दल

सांसद नवीन जिन्दल ने पत्रकारों के साथ लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया

कुरुक्षेत्र: 12 जनवरी। सांसद नवीन जिन्दल ने नववर्ष, लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कुरुक्षेत्र के पत्रकारों के साथ आत्मीय वातावरण में पर्व मनाया। इस अवसर पर पत्रकारों के सम्मान में लंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कुरुक्षेत्र स्थित होटल सैफरन में दोपहर 12:30 बजे आयोजित हुआ, जिसमें जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया से जुड़े सभी प्रमुख पत्रकारों ने भाग लिया। आयोजन पूरी तरह अनौपचारिक, सौहार्दपूर्ण और आपसी संवाद से भरपूर रहा।

सांसद नवीन जिन्दल ने पत्रकारों को नववर्ष और पर्वों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और समाज को दिशा देने में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। पत्रकार समाज का आईना होते हैं और आमजन की आवाज सरकार व प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधियों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की सही और तथ्यपरक जानकारी जन-जन तक पहुंचाना मीडिया की अहम जिम्मेदारी है, ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठा सके।

उन्होंने नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन पहलों का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से आग्रह किया कि वे इन जनहितकारी प्रयासों की जानकारी व्यापक स्तर पर साझा करें, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आए।

सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि लोहड़ी और मकर संक्रांति जैसे पर्व नई ऊर्जा, सकारात्मकता और भाईचारे का प्रतीक हैं। ऐसे आयोजन आपसी एकता, सौहार्द और संवाद को मजबूत करते हैं। अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने युवाओं को खेलों और फिटनेस से जुड़ने का संदेश देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए नियमित खेल और व्यायाम बेहद आवश्यक हैं। हाल ही में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि खेल हमें जीतने के साथ-साथ सीखने की प्रेरणा भी देते हैं। उन्होंने पत्रकारों से भी अपने व्यस्त जीवन में से समय निकालकर नियमित व्यायाम, अच्छी नींद और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन जनप्रतिनिधियों और मीडिया के बीच संवाद को और मजबूत करते हैं तथा सकारात्मक वातावरण का निर्माण करते हैं।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button