महिला समन्वय रायगढ़ द्वारा आयोजित अखंड ऊं नमः शिवाय जाप को मिल रहा श्रद्धालु एवं भक्तजनों का अपार स्नेह

रायगढ़। महिला समन्वय रायगढ़ द्वारा अखंड ऊं नमः शिवाय का जाप 1 अगस्त से निरंतर समलाई मंदिर प्रांगण राजा महल के पास चल रहा है। जिसमें प्रथम दिवस से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। कार्यक्रम के चतुर्थ दिन 4 अगस्त को 108 जोड़ो द्वारा पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधि विधान से मंत्रों द्वारा शिवलिंग की पूजा की गई। जो कि इस कार्यक्रम कि एक विशेष आकर्षण रहा।
प्रतिदिन श्रद्धालु सुबह से ही पंडाल में आते नजर आते हैं। सभी भक्तगण ओम नमः शिवाय का जाप करते हैं जिनकी गणना काउंटर पर की जाती है ।अब तक 51 लाख ओम नमः शिवाय जब पूर्ण हो चुके हैं। रुद्राक्ष निर्मित शिवलिंग 51 लाख ऊं नमः शिवाय जाप से अभिमंत्रित हो चुका है
4 अगस्त को सायंकाल के समय शिव पार्वती विवाह का विशेष आयोजन किया गया। जिसमें नगर भर से श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया।
7 अगस्त को पूर्णाहुति के साथ इस कार्यक्रम का समापन होगा एवं 8 अगस्त को प्रातः अभिमंत्रित रुद्राक्ष श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा।
समिति सभी भक्तगण सेआग्रह करती है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बने एवं पुण्य का फल प्राप्त करें।