Raigarh News: जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं, अधिकारियों को नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निराकरण के दिए निर्देश

रायगढ़, 25 अगस्त 2025/ जिला कलेक्टोरेट परिसर में आज आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों को गंभीरता से सुना। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का नियमानुसार और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके। जनदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला विजयपुर की प्रबंधन समिति ने विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति और लगातार बारिश के कारण छत से पानी टपकने की समस्या बताई तथा भवन के जीर्णोद्धार की मांग रखी। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्राम टीनमिनी की सुभाषिनी पटेल ने अपनी जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड दुरुस्त करने की मांग की। वहीं, गांधीनगर की दुर्गा सोनी ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनके पति प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में नियमित रूप से प्रीमियम जमा करते थे। उनके पति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद उन्होंने बीमा क्लेम राशि दिलाने का आग्रह किया। इसी प्रकार ग्राम बालमगोड़ा के चेतन सिंह पटेल ने भूईया पोर्टल में रकबा संशोधन, ग्राम पंचायत पंडरीपानी की जानकीबाई चौहान ने प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति, ग्राम पंचायत बासनपाली के सरपंच ने ग्राम में सहकारी समिति स्वीकृत कराने तथा ग्राम बरपाली के दीनानाथ पटेल ने शासकीय तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत कर सीमांकन कराने की मांग रखी। जनदर्शन में अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए अधिकारियों को शीघ्र एवं नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए और आवेदकों को संतोषजनक निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।