जनता पर यूज़र चार्ज का बोझ अन्याय है: आम आदमी पार्टी

रायगढ़. आम आदमी पार्टी के नेता रुसेन कुमार ने रायगढ़ नगर पालिक निगम द्वारा वसूले जा रहे यूज़र चार्ज को गरीब और मध्यम वर्ग के साथ अन्याय बताया है। कचरा उठाना, नालियों की सफाई और गंदगी हटाना नगर निगम की मूल जिम्मेदारी है, जिसके लिए नागरिकों से अलग से चार्ज लेना अनुचित है। अनेक शहरवासियों का कहना है कि निगम के यूजर चार्ज से वे भारी नाराज हैं।
छोटे घरों और दुकानों पर असर
रुसेन कुमार ने कहा, “यूज़र चार्ज से छोटे दुकानदार, निम्न और मध्यम वर्ग के परिवार सबसे ज्यादा पीड़ित हो रहे हैं। उनके लिए पहले से ही महंगाई का दबाव है और अब इस तरह का अतिरिक्त बोझ उन्हें और परेशान कर रहा है।”
बड़े उपभोक्ताओं से वसूली की मांग
उन्होंने सुझाव दिया कि यूज़र चार्ज वसूलना ही है तो इसे चुनिंदा उपभोक्ताओं से लिया जाए। “बड़े होटल, शोरूम, कार-बाइक शोरूम, फैक्ट्रियां, रेस्टोरेंट और खाद्य निर्माण इकाइयाँ जहाँ कचरा और वेस्टेज अधिक निकलता है,” उन्होंने कहा।
गरीबों को मिलनी चाहिए राहत
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि छोटे घर, निम्न मध्यम वर्ग और छोटे दुकानदारों को इस यूज़र चार्ज से मुक्त किया जाना चाहिए। “नगर निगम गरीब और आम नागरिकों पर कर का बोझ डालकर परेशान कर रही है।,” रुसेन कुमार ने कहा।