रायगढ़ में युवक की पानी में तैरती मिली लाश, इलाके में सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़। रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव कुरकुट नदी के डेम में तैरता हुआ मिला है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह घटना मंगलवार सुबह छर्राटांगर और पाकादरहा गांव के बीच स्थित कुरकुट नदी के डेम में सामने आई।
घटना का विवरण
सुबह ग्रामीणों ने पंप हाउस के पास पानी में एक शव को तैरते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पूंजीपथरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।
मृतक की पहचान बिजक दास महंत (उम्र 35 वर्ष), पिता भानु दास, निवासी छर्राटांगर के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया है कि मृतक की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।














