Raigarh News: केलो नदी किनारे टेंट कर्मी की फंदे से लटकती लाश मिली, पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़। शहर के केलो नदी किनारे एक बादाम के पेड़ से साड़ी के फंदे पर एक टेंट कर्मचारी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह घटना बेलादुला मोहल्ले की है, और चक्रधर नगर पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए गहन जांच-पड़ताल कर रही है।
सुबह सैर पर निकले लोगों ने देखा शव
मामले की विवेचना कर रहे प्रधान आरक्षक वीरेंद्र तिर्की ने बताया कि रविवार तड़के करीब 5 बजे सुबह सैर पर निकले कुछ लोगों ने केलो नदी के किनारे स्थित एक बादाम के पेड़ पर साड़ी से बंधे फंदे पर एक युवक की लाश लटकती देखी। यह खबर तेजी से फैली और खर्राघाट रपटा के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई, जहाँ तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। जागरूक नागरिकों ने तत्काल इसकी सूचना नजदीकी चक्रधर नगर थाने को दी।
मृतक की शिनाख्त और आखिरी मुलाकात
थाना प्रभारी अमित शुक्ला के निर्देश पर पुलिस स्टाफ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और शव को पेड़ से नीचे उतारा। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद मृतक की शिनाख्त हो गई। मृतक बेलादुला के खर्राघाट मोहल्ले का शंकर भुइयां (32 वर्ष), पिता स्वर्गीय गौरांगो भुइयां निकला, जो एक टेंट हाउस में काम करता था।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि टेंट हाउस कर्मचारी शंकर शनिवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे अपने घर से काम के सिलसिले में निकला था। रात में वह अपनी मौसी के घर गया और वहीं खाना भी खाया। इसके बाद वह कब केलो नदी किनारे पहुंचा और बादाम के पेड़ में साड़ी के फंदे से कैसे उसका शरीर बेजान हुआ, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
इन्हीं कारणों से पुलिस अब टेंट हाउस कर्मचारी के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है, ताकि सच सामने आ सके कि उसने आत्महत्या की या फिर किसी ने हत्या कर लाश को पेड़ पर लटकाकर घटना को आत्महत्या का रूप दिया है। फिलहाल, मर्ग कायम करने वाली चक्रधर नगर पुलिस को टेंट कर्मी की पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है, जिससे मामले की गुत्थी सुलझ सके।






