Smartphone मार्केट में इस कंपनी की बादशाहत कायम, 2024 में सबसे ज्यादा बिका यह मॉडल, देखें पूरी लिस्ट

0
313

smartphone market: Smartphone मार्केट में Apple की बादशाहत बरकरार है. कंपनी का iPhone 15 पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है. काउंटरप्वाइंट की ग्लोबल हैंडसेट मॉडल सेल्स ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में iPhone 15 की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. इसी सीरीज के प्रो और प्रो मैक्स दूसरे और तीसरे सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल रहे. आइए लिस्ट में शामिल अन्य फोन्स के बारे में जानते हैं.

iPhone 16 की बिक्री भी रही दमदार











Apple ने पिछले साल सितंबर में iPhone 16 सीरीज लॉन्च की थी. कुछ ही महीनों में इस सीरीज के मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल हो गए. iPhone 16 प्रो मैक्स पिछले साल सबसे ज्यादा बेचे गए मॉडल की सूची में पांचवे स्थान पर रहा. इस सूची में चौथे और छठे स्थान पर क्रमश: Samsung के गैलेक्सी A15 5G और गैलेक्सी A15 4G मॉडल रहे.

Samsung और Apple के अलावा टॉप 10 में कोई नहीं

लिस्ट में सातवें नंबर पर सैमसंग का Galaxy S24 Ultra रहा, जबकि 8वें और 9वें स्थान पर क्रमश: ऐपल के आईफोन 14 और आईफोन 16 प्रो रहे. 10वें स्थान पर फिर से गैलेक्सी A05 के साथ सैमसंग का मॉडल रहा. इन दोनों कंपनियों के अलावा कोई भी अन्य ब्रांड इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया है. लिस्ट में यह नहीं बताया गया है कि इन फोन्स की कितनी यूनिट्स बेची गई, लेकिन कुछ ट्रेंड्स का पता चला है, जैसे AI कैपेबिलिटीज वाले फोन अन्य से आगे रहे.

2023 के मुकाबले ऐपल को थोड़ा नुकसान

2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की सूची में 10 में से पहले 7 पायदान पर ऐपल के आईफोन मॉडल थे, जबकि सैमसंग के तीन फोन इस सूची में शामिल हुए थे. 2024 की लिस्ट में 6 आईफोन और सैमसंग के 4 मॉडल हैं. सैमसंग का एक मॉडल पिछले साल टॉप 5 में भी जगह बनाने में कामयाब रहा.











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here