8GB RAM और 4200mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Motorola Razr 50 फ्लिप फोन, जानें फीचर्स और कीमत

0
258

Motorola Razr 50 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला इंडिया (Motorola India) ने आज यानी 9 सितंबर 2024 को अपना बहुप्रतिक्षित फ्लिप फोन मोटो रेजर 50 को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने इसी साल अपना रेज़र 50 अल्ट्रा (Moto Razr 50 Ultra) फोन भी लॉन्च किया था. नए मोटोरोला रेज़र 50 में 3.6 इंच का pOLED कवर डिस्प्ले है, जिसमें 90 हर्ट्ज डायनामिक रिफ्रेश रेट और 1,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है.

 











 

 

मोटोरोला के नए फ्लिप फोन के स्पेक्स के बारे में बताएं तो इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है. इस फोन में मेन स्क्रीन 6.9 इंच की है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. रेज़र 50 को IPX8 रेटिंग भी दी गई है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होगा. पावर के लिए मोटोरोला ने रेज़र 50 में 4,200 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 30W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

शानदार कैमरा सेटअप
इस फ्लिप फोन के कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13MP का अल्ट्रावाइड प्लस मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. मोटोरोला रेज़र 50 में नया मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X प्रोसेसर है और यह 8GB LPDDR4X रैम + 256 GB UFS 2.2 स्टोरेज वेरिएंट में आता है. यह Android 14 आधारित Hello UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. इसमें गूगल के जेमिनी और मोटो एआई के साथ जनरेटिव एआई फीचर्स भी शामिल हैं.

कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला रेज़र 50 को कंपनी ने Koala Grey, Beach Sand, और Spritz Orange जैसे रंगों में बाजार में उतारा है. इसमें वेगन लेदर फिनिश भी मिलता है. इसे Amazon, Motorola और प्रमुख रिटेल स्टोर्स जैसे Reliance Digital पर बेचा जाएगा. कंपनी ने इस फोन की कीमत 64,999 रुपये रखी है.















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here