WhatsApp Blue Tick Off Method: व्हाट्सएप एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. प्लेस्टोर पर मौजूद डाटा के मुताबिक, दुनियाभर से 10 अरब से ज्यादा फोन में व्हाट्सएप मैसेंजर डाउनलोड हो चुका है. लेकिन व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हुए कुछ लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी चिंता में रहते हैं. वहीं कुछ लोग ये भी चाहते हैं कि लोगों को ये न पता चले कि कब वो ऑनलाइन हैं और कब ऑफलाइन. इसके साथ ही लोग ब्लू टिक भी ऑफ रखना चाहते हैं, जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को ये न पता चले कि उनका मैसेज पढ़ा गया है या नहीं.
WhatsApp पर ब्लू टिक कैसे होगा ऑफ?
व्हाट्सएप पर ब्लू टिक ऑफ करने का प्रोसेस काफी सिंपल है. केवल तीन सिंपल स्टेप्स से ही इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर आप ब्लू टिक ऑफ कर सकते हैं. व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के बाद एक टिक का मतलब होता है कि मैसेज आपकी तरफ से चला गया. डबल टिक होने का मतलब होता है कि मैसेज दूसरे व्यक्ति के पास पहुंच गया. वहीं ब्लू टिक होने का मतलब होता है कि आपका भेजा गया मैसेज पढ़ लिया गया है. आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप पर ब्लू टिक कैसे ऑफ कर सकते हैं.





- व्हाट्सएप पर ब्लू टिक ऑफ करने के लिए सबसे पहले एप की सेटिंग्स में जाएं.
- सेटिंग्स में जाने के बाद प्राइवेसी पर क्लिक करें.
- इस ऑप्शन में जाने के बाद आपको Read Receipts पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके मैसेज का ब्लू टिक ऑफ हो जाएगा.
- इसके साथ ही अगर आप ये भी चाहते हैं कि कौन-कौन लोग ये जानें कि आप कब ऑनलाइन हैं और कब ऑफलाइन, तो प्राइवेसी के ऑप्शन में ही सबसे ऊपर लास्ट सीन एंड ऑनलाइन का ऑप्शन आता है. वहां आपको चार ऑप्शन मिलते हैं. इनमें से एक ऑप्शन पर क्लिक करके अपने लास्ट सीन को भी प्राइवेट रख सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन एक्टिविटी को भी प्राइवेट कर सकते हैं.
