खेल

टीम इंडिया ने विमान हादसे में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी 

 

Team India: भारतीय टेस्ट टीम करीब एक हफ्ते बाद इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है। उससे पहले बेकेनहैम में भारतीय सीनियर टीम और इंडिया-ए टीम के बीच इंट्रा-स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले की शुरुआत एक भावुक क्षण के साथ हुई, जब सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों की याद में एक मिनट का मौन रखा। इसके अलावा, टीम के सभी सदस्य काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे।

खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि
दरअसल, 12 जून को एक बड़ा हादसा उस वक्त हुआ, जब बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (AI 171) विमान ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी। कुछ देर बाद ही यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से एक को छोड़कर बाकी सभी की जान चली गई।

 

BCCI ने एक बयान जारी कर बताया कि बेकेनहैम में चल रहे इंट्रा-स्क्वाड मैच में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विमान हादस में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। मैच की शुरुआत से पहले सभी ने एक मिनट का मौन भी रखा। वहीं, टीम के हेड कोच, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा सहित इंग्लैंड दौरे पर मौजूद अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

 

 

 

 

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से स्तब्ध और बेहद दुखी हैं। यह अत्यंत हृदय विदारक घटना है। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और ईश्वर से उनके परिजनों को इस कठिन समय में शक्ति देने की प्रार्थना करते हैं।

20 जून से खेला जाएगा पहला टेस्ट
गौरतलब है कि भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड में हैं। पहले टेस्ट का आगाज 20 जून से होगा। टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है। इंग्लैंड की सरजमीं पर गिल की कप्तानी की असली परीक्षा होने जा रही है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी इंट्रा-स्क्वॉड मैच में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। भारतीय टीम में कई नए चेहरे हैं, जिन पर इंग्लिश कंडीशन में खुद साबित करने का शानदार मौका होगा।

(PTI Inputs)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button