खेल

T20I Record: टी20 इंटरनेशनल में भारत के टॉप 5 विकेट टेकर गेंदबाज, नंबर 1 का नाम जान कर चौंक जाएंगे आप

T20I Record: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बार-बार साबित किया है कि गेंदबाजी से भी मैच जीते जा सकते हैं. कई भारतीय गेंदबाजों ने इस छोटे फॉर्मेट में लगातार विकेट लेकर अपनी पहचान बनाई है. आइए जानते हैं भारत के उन पांच गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं.

अर्शदीप सिंह – 99 विकेट

सिर्फ तीन साल के करियर में अर्शदीप सिंह ने कमाल कर दिखाया है. 2022 से 2025 के बीच खेले गए 63 मैचों में उन्होंने 99 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/9 का रहा. अर्शदीप की खासियत है उनकी डेथ ओवरों में सटीक गेंदबाजी. 18.30 का औसत उन्हें भारत का सबसे सफल टी20 गेंदबाज बनाता है.

युजवेंद्र चहल – 96 विकेट

भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 2016 से 2023 के बीच 80 मैचों में 96 विकेट चटकाए है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 रहा, जो टी20 इंटरनेशनल इतिहास में भारतीय गेंदबाज का सबसे अच्छा आंकड़ा है. चहल ने बीच के ओवरों में टीम को कई बार बड़ी सफलता दिलाई है.

हार्दिक पांड्या – 95 विकेट

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ कई बार गेंदबाजी से भी भारत को कई बार जीत दिलाई है. उन्होंने 116 मैचों में 95 विकेट हासिल किए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/16 का है. हार्दिक भारतीय टीम को अहम मौकों पर विकेट दिलाने वाले गेंदबाज हैं. एशिया कप में अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते हार्दिक पांड्या जल्द ही इस लिस्ट में टॉप पर आ सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह – 92 विकेट

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 72 मैचों में 92 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका बेस्ट स्पेल 3/7 है. बुमराह का इकॉनमी रेट 6.29 है, जो दर्शाता है कि वह टी20 जैसे तेज फॉर्मेट में भी बल्लेबाजों की रनगति पर अंकुश लगा सकते हैं. उनका औसत 17.67 है, जो विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है.

भुवनेश्वर कुमार – 90 विकेट

स्विंग के जादूगर भुवनेश्वर कुमार ने 2012 से 2022 तक खेले गए 87 मुकाबलों में 90 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्पेल 5/4 का है. भुवी का नाम उन चुनिंदा गेंदबाजों में आता है जिन्होंने भारत के लिए पावरप्ले और डेथ, दोनों ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds