CG News: एकलव्य आवासीय विद्यालय की अधीक्षका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हास्टल परिसर स्थित निवास में फंदे पर लटकता मिला शव

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से शनिवार सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई है। विद्यालय की अधीक्षिका ने अपने सरकारी निवास परिसर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, सुबह जब अधीक्षिका के कमरे का दरवाजा देर तक नहीं खुला तो विद्यालय के अन्य शिक्षकों को शक हुआ। उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो अधीक्षिका की लाश फांसी के फंदे पर झूलती मिली। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर शिक्षकों ने अधीक्षिका को फंदे से निचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सफाईकर्मी की लाश मिली, शौचालय में लटका था शव
वहीं 23 जुलाई को धमतरी जिले के नगरी बजरंग चौक स्थित सार्वजनिक शौचालय में एक युवक की लाश लटकती हुई मिली थी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक नगर पंचायत नगरी में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि, बुधवार की सुबह जब स्थानीय नागरिक शौच के लिए शौचालय पहुंचे तो देख की सफाईकर्मी की लाश लटका रही थी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं हत्या या आत्महत्या इसकी जानकारी नहीं हुई। फिलहाल पोस्टमार्डम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा होगा।