रायगढ़ में फ्लाई ऐश दलदल से 4 गौमाताओं का सफल रेस्क्यू: Voiceless Caring Foundation की 5 घंटे की अथक मशक्कत

रायगढ़, 30 जुलाई 2025 – रायगढ़ में 29 जुलाई की सुबह रायगढ़ में एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जब चार गायें एक गीले फ्लाई ऐश के दलदल में बुरी तरह फंस गईं। सूचना मिलते ही Voiceless Caring Foundation की टीम तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
गौमाताओं की स्थिति गंभीर थी। उन्हें दलदल से निकालने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई, लेकिन हालात इतने खराब थे कि मशीन भी दलदल में धंस गई। इसके बावजूद, बचाव दल ने हार नहीं मानी।
लगभग 25 से 30 गौसेवकों की एक टीम ने 5 घंटे तक लगातार कड़ी मेहनत की, जिसके बाद सभी चार गौमाताओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। Voiceless Caring Foundation की टीम का यह समर्पित प्रयास और बिना अपनी जान की परवाह किए किया गया कार्य वास्तव में सराहनीय है।
रेस्क्यू के बाद, जमीन मालिक को तत्काल फ्लाई ऐश के काम को व्यवस्थित करने की कड़ी चेतावनी दी गई है। यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि भविष्य में ऐसी किसी भी लापरवाही पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Voiceless Caring Foundation ने इस बचाव अभियान में सहयोग करने वाले सभी सूचनादाताओं और गौसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।






