रायगढ़

Raigarh News: चोरी की 2 लाख 40 हजार के 5 बाइक बरामद, साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, , दो आरोपी गिरफ्तार

 

रायगढ़, 1 अगस्त 2025। पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, सीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन पर पुसौर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साप्ताहिक बाजार से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच चोरी की बाइक बरामद की हैं। बरामद बाइकों की अनुमानित कीमत करीब ₹2.40 लाख है। आरोपियों ने पुसौर सहित आस-पास के बाजारों से बाइक चोरी की बात स्वीकार की है।

घटना दिनांक 30 जुलाई की है जब पुसौर निवासी सच्चिदानंद गुप्ता ने अपनी मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स क्रमांक CG 13 Y 0802 से अपने नाती को आदर्श स्कूल छोड़ने के बाद साप्ताहिक बाजार पुसौर में खरीदारी के लिए गए थे। उन्होंने अपनी बाइक बाजार के भीतर लॉक कर खड़ी की थी, लेकिन थोड़ी देर बाद वापस लौटने पर वह बाइक गायब मिली। काफी तलाश के बाद जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रकरण में अपराध क्रमांक 211/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू की गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने मुखबिरों को सक्रिय किया। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक ग्राम चिखली के पास एक डिलक्स मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने पुसौर साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कमल चौहान और विशाल पाव के रूप में हुई है। दोनों ने मेमोरेंडम कथन में यह भी कबूला कि उन्होंने चिखली, पुसौर, छपोरा और कोडातराई के साप्ताहिक बाजारों से कुल पांच बाइक चोरी की हैं। आरोपी विशाल पाव के कब्जे से 3 नग HF डिलक्स मोटरसाइकिल और कमल चौहान के कब्जे से 1 नग हीरो स्ट्रीम एवं 1 नग HF डिलक्स बरामद की गई।
चूंकि दोनों आरोपी मिलकर संगठित रूप से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे, अतः प्रकरण में धारा 112(2) बीएनएस एवं धारा 3(5) भी जोड़ी गई है।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुंदनलाल गौर, एएसआई उमाशंकर नायक, मनमोहन बैरागी, आरक्षक कीर्तन यादव, दिनेश गोंड, विजय कुशवाहा, दिलीप सिदार, तारिक अनवर, नवधा प्रसाद भैना, डॉयल 112 के चालक सतीश चंद्रा और स्थानीय निवासी प्रशांत गुप्ता की अहम भूमिका रही।

पुसौर पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से साप्ताहिक बाजारों में बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी।

गिरफ्तार आरोपी-
1. कमल चौहान पिता बूंदराम चौहान उम्र 32 साल साकिन छपोरा थाना पुसौर जिला रायगढ़ (छ.ग.)
2. विशाल पाव पिता रेशम पाव उम्र 20 साल साकिन विजयपुर रतनपाली थाना सरिया जिला सारंगढ बिलाइगढ़ (छ.ग.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button