Jashpur News: ड्यूटी के दौरान नशे में पाए गए आरक्षक को एसएसपी ने किया निलंबित

जशपुर, ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत होकर पुलिस की छवि खराब करने वाले आरक्षक अल्बर्ट एक्का को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शशि मोहन सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरक्षक का नशे की हालत में वर्दी में लेटे हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
क्या है पूरा मामला
आरक्षक अल्बर्ट एक्का को 5 अगस्त 2025 को पत्थलगांव न्यायालय में वारंट पेशी की ड्यूटी पर भेजा गया था। इसी दौरान वह पुलिस की वर्दी में शराब के नशे में एक दुकान के टेबल पर लेटे हुए पाए गए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला, जिससे पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने इस अनुशासनहीन कृत्य को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक को तत्काल निलंबित कर रक्षित केंद्र जशपुर में भेज दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। इस मामले की प्राथमिक जांच उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/मुख्यालय) मंजूलता बाज को सौंपी गई है।
एसएसपी ने दी सख्त चेतावनी
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “पुलिस वर्दी की मर्यादा और छवि को धूमिल करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है।”