रायगढ़ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मनाया गया खेल दिवस

रायगढ़: रायगढ़ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘खेलेगा देश, खिलेगा देश’ अभियान के तहत छात्रों को शारीरिक गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करना था।
कॉलेज के निदेशक श्री शक्ति अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, वॉलीबॉल और क्रिकेट जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें डी. फार्मा, बी. फार्मा, और एम. फार्मा के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. के. प्रधान और डॉ. हरीश गुप्ता ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। इस सफल आयोजन को संपन्न कराने में कॉलेज के प्राध्यापकों और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।