Temba Bavuma: वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा वापस अपने देश लौट गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेंबा बावुमा को पारिवारिक कारणों के कारण वापस स्वदेश लौटना पड़ा है. साउथ अफ्रीकी टीम अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी. साउथ अफ्रीकी टीम अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड क्रमशः 29 सितंबर और 2 अक्टूबर को वार्म अप मैच खेलेगी. टेंबा बावुमा इन दोनों मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
टेंबा बावुमा तब तक वापस भारत आ जाएंगे?
वहीं, वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी 4 अक्टूबर को होगी. ऐसा माना जा रहा है कि टेंबा बावुमा तब तक वापस भारत आ जाएंगे. साउथ अफ्रीकी टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से करेगी. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम अपने दूसरे वर्ल्ड कप मुकाबले में 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी. टेंबा बावुमा की गैरमौजूदगी में एडन मार्करम टीम की अगुवाई करेंगे.
🟢#CWC23 TEAM UPDATE 🟡
🏏Proteas ODI Captain Temba Bavuma will travel back home due to family reasons
Bavuma misses 2️⃣ #CWC23 warm-up matches
🆚️Afghanistan 🇦🇫
🆚️New Zealand 🇳🇿Markram will captain in his absence #BePartOfIt pic.twitter.com/iC3PwcSPrY
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 28, 2023
वर्ल्ड कप में इन टीमों के खिलाफ खेलेगा साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका अपना तीसरा मैच नीदरैंलड्स के खिलाफ खेलेगी. साउथ अफ्रीका और नीदरैंलड्स के बीच मुकाबला 17 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें 21 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम क्रमशः बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.