बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले क्यों गौतम गंभीर ने रिकी पोंटिंग को लगाई लताड़? कोहली से है कनेक्शन

0
87

Gautam Gambhir On Ricky Ponting: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गंभीर ने पीसी में कई ऐसे सवालों के जवाब दिए, जो सीरीज से पहले फैंस के मन में उठ रहे थे. हालांकि गंभीर सिर्फ सवालों के जवाब देने तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी लताड़ लगाई. गंभीर ने पोंटिंग को विराट कोहली के चलते लताड़ लगाई.

बात दरअसल कुछ ऐसी है कि हाल ही में रिकी पोंटिंग ने विराट की फॉर्म पर सवाल खड़े किए थे. आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए पोंटिंग ने कहा था, “मैंने पिछले दिनों विराट के बारे में एक आंकड़ा देखा, उसमें कहा गया था कि उन्होंने पिछले पांच सालों में सिर्फ दो (तीन) टेस्ट शतक बनाए हैं. यह मुझे ठीक नहीं लगा, लेकिन अगर यह सही है, तो मेरा मतलब है कि यह चिंता की बात है.”























पोंटिंग के इस कमेंट पर गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया, जिसका उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया. गंभीर ने कहा, “पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना? मुझे लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए. मुझे विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कोई चिंता नहीं है.”

इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में कहा, “सबसे अहम बात यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी भी जमकर मेहनत करते हैं, वो अब तक जुनूनी हैं, वे अभी भी बहुत कुछ पाना चाहते हैं और यह जरूरी है. ड्रेसिंग रूम में भूख मेरे लिए बहुत जरूरी है. वे मजबूत आदमी हैं.”

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का ऐसा है शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट- 22 से 26 नवंबर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट- 06 से 10 दिसंबर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट- 03 से 07 जनवरी.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here