IPL 2025 में कौन से विदेशी प्लेयर्स लौट रहे हैं भारत और कितनों ने किया मना, जानिए यहां 

0
289

 

IPL Foreign Players 2025: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच तनाव की स्थिति के बाद इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 को रोक दिया गया था. अब बचे हुए मैचों का आयोजन 17 मई से शुरू होने जा रहा है. अधिकतर विदेशी प्लेयर्स भारत से बाहर चले गए थे, अब कई प्लेयर्स टूर्नामेंट के लिए भारत लौट रहे हैं तो कई खिलाड़ियों ने इसके लिए मना कर दिया है. लगभग हर टीम को इसका नुकसान होगा, इनमें से कई ऐसी टीमें हैं जो अपने विदेशी प्लेयर्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे बनी हुई थी.













गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस अंक तालिका में सबसे ऊपर है, इसमें टीम के विदेशी प्लेयर्स का भी अहम योगदान रहा. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी, कागिसो रबाडा का भारत लौटना मुश्किल है. साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने अपने प्लेयर्स को 26 मई से पहले लौटने को कहा है, हालांकि संभव है कि उन प्लेयर्स को इससे छूट मिल सकती है जो WTC फाइनल का हिस्सा नहीं हैं. इंग्लैंड के भी सिर्फ वही प्लेयर्स खेल खेल पाएंगे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. गुजरात के अन्य विदेशी प्लेयर्स में राशिद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, करीम जनत हैं. ये भारत वापस आने के लिए तैयार हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला 17 मई को आरसीबी के विरुद्ध है. ये केकेआर के लिए करो या मरो वाला मैच है, इस मैच में हारी तो कोलकाता प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. केकेआर के अधिकतर प्लेयर्स बुधवार रात से गुरुवार सुबह के बीच बेंगलुरु पहुंचे जाएंगे. वेस्टइंडीज प्लेयर्स सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल और टीम के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो दुबई में हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज अपने देश लौट चले गए थे. साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्टजे मालदीव में हैं, वह भी बेंगलुरु में केकेआर में शामिल होंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि हेनरिक क्लासेन, ईशान मलिंगा. कामिंदु मेंडिस और वियान मुल्डर के लौटने की कोई सूचना फिलहाल नहीं है. कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड WTC फाइनल टीम का हिस्सा हैं, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह भारत लौट सकते हैं. हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, तो उनके लौटने या नहीं लौटने से उनकी टीम पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स हैं. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि वह उन प्लेयर्स का समर्थन करेगी, जो IPL 2025 के लिए भारत लौटना चाहते हैं. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब प्लेऑफ की दौड़ में शामिल होने की प्रबल दावेदार है. टीम में शामिल जेवियर बार्टलेट, अजमतुल्लाह उमरजई और मिचेल ओवेन टीम में लौट रहे हैं. मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, जोश इंगलिस और आरोन हार्डी भी भारत आ सकते हैं. यानसेन और इंगलिस 11 जून से शुरू WTC Final टीम का हिस्सा हैं. हेड कोच रिकी पोंटिंग और सहायक कोच ब्रैड हैडिन और जेम्स होप्स भारत में ही हैं, वह लौटने के लिए प्लेन में भी बैठ गए थे लेकिन भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद वह वापस उतर गए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का अभी तक IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा है, उनकी टीम टॉप 2 में हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने की दहलीज पर खड़ी है. हालांकि जोश हेजलवुड का लौटना मुश्किल है, वह पूरी तरह ठीक नहीं हैं हालांकि वह 11 जून से शुरू हो रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलेंगे. टॉप आर्डर के बल्लेबाज जैकब बेथेल को इंग्लैंड की वनडे टीम में भी शामिल किया गया है, जिसका मतलब है कि वेस्टइंडीज के रोमारियो शेपर्ड के साथ उनका भी प्ले-ऑफ में खेलना मुश्किल है. लुंगी एनगिडी भी डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा हैं और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने प्लेयर्स को 26 मई तक एकत्रित होने के लिए कहा है.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली के अब बचे हुए मैच महत्वपूर्ण है, उसे दोनों मैच जीतने हैं. मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी ने इस सीजन दिल्ली को कई करीबी मैचों में जिताया है. स्टार्क का भारत लौटना मुश्किल है. सलामी बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर-मैकगर्क की वापसी को लेकर भी संदेह है. उनके बाकी विदेशी खिलाड़ियों के फ्रैंचाइज़ से जुड़ने की उम्मीद है. टेस्ट टीम का हिस्सा ट्रिस्टन स्टब्स लीग चरण के मैचों के बाद उपलब्ध नहीं होंगे.

मुंबई इंडियंस

रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल स्क्वॉड में शामिल हैं, जिन्हे साउथ अफ्रीका ने 26 मई तक अपनी टीम के साथ जुड़ने को कहा है. 30 मई को तो टीम इंग्लैंड रवाना भी हो जाएगी. विल जैक्स अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताएँ हैं. अफ़गानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान शेष मैचों के लिए उपलब्ध हैं.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here