कोलकाता,Virat Kohli, World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम जबरदस्त फॉर्म में है. टीम ने शुरुआती 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. टीम ने अपना 8वां मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (5 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला.
इसी दिन विराट कोहली ने अपना 35वां जन्मदिन भी मनाया. कोहली ने अपने बर्थडे पर फैन्स को शानदार गिफ्ट दिया. दरअसल, पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में जमकर गरजा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने अपनी फॉर्म बरकरार रखी और धुआंधार अंदाज में अपने करियर का 49वां शतक जमाकर इतिहास रच दिया. कोहली ने 119 गेंदों पर शतक पूरा किया.
मैच में कोहली ने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान 10 चौके जमाए. इस पारी के बदौलत भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट पर 326 रन बनाए.
कोहली ने की सचिन के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी
कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन (49 शतक) के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. कोहली ने अपना यह तूफानी शतक करियर की 277वीं वनडे पारी में जमाया है. जबकि सचिन ने 451वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी.
𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗 in Kolkata for the Birthday Boy! 🎂🥳
From scoring his Maiden century in Kolkata to scoring his 4⃣9⃣th ODI Ton 👑💯#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/pA28TGI4uv
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
सचिन ने अपने करियर में 463 वनडे खेले, जिसकी 452 पारियों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए. उन्होंने कुल 49 वनडे शतक लगाए. वनडे इंटरनेशनल में सचिन और कोहली ने सबसे ज्यादा 49-49 शतक जमाए हैं. इनके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (31) हैं. यानी वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज भारतीय ही हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर
सचिन तेंदुलकर – 452 पारी – 49 शतक
विराट कोहली – 277 पारी – 49 शतक
रोहित शर्मा – 251 पारी – 31 शतक
रिकी पोंटिंग – 365 पारी – 30 शतक
सनथ जयसूर्या – 433 पारी – 28 शतक
इस बार तीन मैचों में शतक से चूके विराट कोहली
कोहली इस बार वनडे वर्ल्ड कप में अपनी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 2 शतक और 4 फिफ्टी लगाई हैं. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी. इस वर्ल्ड कप में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन बनाए थे और शतक से चूक गए थे.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और श्रीलंका के खिलाफ 88 रनों की पारी भी खेली थी. यानी इन दोनों ही मुकाबलों में भी कोहली शतक के करीब पहुंच गए थे. यदि इनमें से कोई एक भी शतक पूरा होता तो आज सचिन का सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड टूट गया होता.
अब भारतीय टीम को अपना अगला ग्रुप मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 नवंबर को खेलना है. यह मुकाबला बेंगलुरु में होगा, जो कोहली का घरेलू (IPL के लिहाज से) मैदान भी है. ऐसे में उस मुकाबले में कोहली से शतक की उम्मीद रहेगी. तब उनके पास सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी रहेगा.
अपने बर्थडे पर शतक लगाने वाले खिलाड़ी
विनोद कांबली 100* vs इंग्लैंड, जयपुर, 1993 (21वां बर्थडे)
सचिन तेंदुलकर 134 vs ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, 1998 (25)
सनथ जयसूर्या 130 vs भारत, कराची, 2008 (39)
रोस टेलर 131* vs पाकिस्तान, पल्लेकेल, 2011 (27)
टॉम लैथम 140* vs नीदरलैंड्स, हेमिल्टन, 2022 (30)
मिचेल मार्श 121 vs पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023 (32)
विराट कोहली 100* vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता, 2023 (35)
टेलर, मार्श और कोहली के यह शतक वर्ल्ड कप में आए.
कोलकाता मैच में भारत-अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.