Virat Kohli And Anushka Sharma: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ एक बार फिर वृंदावन पहुंचे. इस बार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने गुरुदेव राधावल्लभ लाल जी महाराज का आशीर्वाद लिया. इससे करीब पांच दिन पहले कोहली और वाइफ अनुष्का के साथ प्रेमानन्द जी महाराज के दरबार में पहुंचे थे.
कोहली और अनुष्का शर्मा के गुरुदेव राधावल्लभ लाल जी महाराज के दरबार में पहुंचने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.तस्वीर में देखा जा सकता है कि विराट कोहली ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान कोहली और अनुष्का अकेले नजर आए, जबकि प्रेमानन्द जी महाराज के दरबार में कोहली-अनुष्का बच्चों के साथ नजर आए थे.
विराट कोहली की खराब फॉर्म
बदा दें कि विराट कोहली बीते कुछ वक्त से खराब फॉर्म सामना कर रहे हैं. वह लगातार फ्लॉप होते नजर आ रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कोहली का बल्ला खामोश दिखाई दिया था. हालांकि कोहली ने 1 शतक जरूर लगाया था, लेकिन बाकी आठ पारियों में उन्होंने सिर्फ 90 रन बनाए थे. यानी कुल 9 पारियों में कोहली ने 190 रन स्कोर किए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली पर होंगी नजरें
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. अभी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं हुआ है, लेकिन कोहली का टीम हिस्सा बनना लगभग तय है. ऐसे में सबकी नजरें चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली पर होंगी. बतातें चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा.