IPL 2025 में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को लेकर आया अपडेट, जानिए कौन लौटेगा भारत और कौन नहीं

0
294

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन एहतियातन रोक दिया गया था लेकिन बहुत जल्दी इसे वापस शुरू करने का प्लान तैयार किया जा रहा है. 15 या 16 मई से इसे शुरू किया जा सकता है, इस बीच कुछ ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को लेकर खबर आई कि वह अब भारत नहीं लौटेंगे. जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को लेकर बड़ी अपडेट आई है. चलिए आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के कौन से प्लेयर्स इस लीग का हिस्सा हैं और कौन से प्लेयर्स अब वापस भारत नहीं लौट सकते.

जोश हेजलवुड की इंजरी अपडेट













अपने पहले खिताब के लिए इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी जोश हेजलवुड ने इसमें महत्वपूर्ण रोल निभाया है लेकिन अब उनका भारत लौटना मुश्किल है. उनके कंधे में निगल है, जिस कारण वह अपना पिछला मैच भी नहीं खेले थे. वह आईपीएल शुरू होने से पहले भी चोट से जूझ रहे थे.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहे थे. हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि उनका जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना तय हैं, इसलिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनको लेकर चिंतित नहीं है. अगर अभी आईपीएल शुरू होता है तो हेजलवुड बाहर हो सकते हैं, जो आरसीबी के लिए बड़ा झटका होगा.

क्या IPL 2025 के लिए भारत नहीं लौटेंगे मिचेल स्टार्क?

मिचेल स्टार्क जब आईपीएल स्थगित होने के बाद अपने देश लौटे तो उन्होंने किसी मीडिया से बात नहीं की, उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी. नाइन न्यूज ने अपनी न्यूज में स्टार्क के मैनेजर के हवाले से बताया है कि वह भारत नहीं लौटेंगे यानी दिल्ली कैपिटल्स को भी झटका लगना तय हैं, जो अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे.

कौन से ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स नहीं लौटेंगे भारत?

ऑस्ट्रेलिया के कई ऐसे प्लेयर्स हैं, जिनका अब भारत लौटना मुश्किल है. हालांकि ये चोट के कारण नहीं है. पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं, जो पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसे में उनके लौटने का कोई मतलब बचा नहीं है. ऐसे ही ट्रैविस हेड भी हैं, वो भी हैदराबाद फ्रेंचाइजी का ही हिस्सा हैं. नैथन एलिस चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हैं, उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम थी.

IPL 2025 में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स

इसके आलावा कई ऐसे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स हैं, जो उन फ्रेंचाइजी में शामिल हैं जिनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत है. आपको बता दें कि अभी तक कोई ऐसी टीम नहीं है, जिसने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की हो.

प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में अभी भी शामिल खिलाड़ियों में मिशेल स्टार्क, जेक फ्रेजर-मैकगर्क (DC), स्पेंसर जॉनसन (KKR), मिशेल मार्श (LSG), जोश हेजलवुड, टिम डेविड (RCB), मार्कस स्टोइनिस, मिच ओवेन, जोश इंगलिस, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट (PBKS) शामिल हैं.

आईपीएल 2025 को लेकर अभी ताजा अपडेट क्या है?

59वें मैच से IPL 2025 स्थगित हुआ था जबकि पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच बीच में रोका गया था जो वापस खेला जा सकता है. लीग स्टेज के अभी 13 मैच बचे हुए हैं. बीसीसीआई ने रविवार को मीटिंग की और इसे जल्द से जल्द शुरू करने पर विचार किया गया लेकिन अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है. फाइनल ज्यादा दूर ना जाए, इसलिए इसे जल्द से जल्द शुरू करने का प्लान बीसीसीआई बना रही है और जल्द इसके नए शेड्यूल की घोषणा की जा सकती है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here