IND vs AUS KL Rahul Injured: सभी भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई फैंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक खेला जाना है. लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम और फैंस के लिए एक बुरी और परेशान करने वाली खबर सामने आई है. यहां केएल राहुल की बात हो रही है और खबर है कि केएल राहुल प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं.
केएल राहुल को बाउंसर से लगी चोट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले पर्थ में प्रैक्टिस सेशन के दौरान अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल हो गए हैं. भारतीय टीम ने डब्लूएसीए ग्राउंड पर तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलना शुरू किया, जहां मैच सिमुलेशन के दौरान राहुल को बाउंसर लगी.
प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल की कोहनी पर तेज बाउंसर लगी, जिससे उन्हें तेज दर्द हुआ. टीम के फिजियो ने तुरंत आकर राहुल का इलाज किया. चोट के बावजूद राहुल ने खेल जारी रखने की कोशिश की, लेकिन असहज महसूस होने पर उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. इस घटना से पहले राहुल अच्छी लय में दिख रहे थे और 29 रन बना चुके थे. हालांकि, चोट के कारण उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा.
पहले टेस्ट में कौन करेगा भारत के लिए ओपनिंग?
केएल राहुल की चोट ने अब पहले टेस्ट के लिए भारतीय ओपनिंग जोड़ी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने की संभावना कम है, ऐसे में उम्मीद थी कि यशस्वी जायसवाल के साथ राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन में से कोई एक ओपनिंग कर सकता है. प्रैक्टिस मैच में राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की और तेजी से 29 रन बनाकर अच्छी लय में दिखे, लेकिन चोट के कारण उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.