आईपीएल में रोहित का जलवा…बनाया तूफानी रिकॉर्ड…कोहली-वॉर्नर के क्लब में शामिल 

0
49

हैदराबाद, IPL 2023 MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा का जलवा बरकरार है. उनकी कप्तानी में मुंबई टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है. ऐसे और भी कई रिकॉर्ड हैं, जो रोहित ने अपने नाम किए हैं. मगर बल्ले से भी उनका धमाल जारी है.

 























रोहित शर्मा ने मंगलवार (18 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच खेला, जिसमें अपने बल्ले से शानदार तूफानी शॉट खेले. उन्होंने 18 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

रोहित 6 हजार रन बनाने वाले चौथे प्लेयर

दरअसल, रोहित ने आईपीएल इतिहास में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं. रोहित ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 232 मैच खेले, जिसमें 30.22 के औसत से 6014 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 247 छक्के और 535 चौके जमाए हैं. उन्होंने 1 शतक और 41 अर्धशतक जमाए हैं.

रोहित आईपीएल इतिहास में 6 हजार रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. फिलहाल, टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने अब तक 228 मैच खेले, जिसमें 36.60 के औसत से 6844 रन बना दिए हैं. कोहली अब 7 हजार रन पूरे करने के करीब हैं.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर

विराट कोहली – 228 मैच – 6844 रन
शिखर धवन – 210 मैच – 6477 रन
डेविड वॉर्नर – 167 मैच – 6109 रन
रोहित शर्मा – 232 मैच – 6014 रन
सुरेश रैना – 205 मैच – 5528 रन

मौजूदा खिलाड़ियों में धोनी पांचवें नंबर पर

सबसे ज्यादा रनों के मामले में कोहली के बाद शिखर धवन काबिज हैं, जिन्होंने 210 मैचों में 6477 रन बनाए हैं. तीसरा नंबर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का है, जिन्होंने 167 मैचों में 42.13 के बेहतरीन औसत से 6109 रन बनाए हैं. इन चारों बाद पांचवें नंबर पर मौजूदा खिलाड़ियों (खेलने वाले) महेंद्र सिंह धोनी ही हैं. उन्होंने 239 मैचों में 5037 रन बनाए हैं.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here