IPL 2025: रोहित शर्मा के बल्ले ने उगली आग, रच दिया इतिहास, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जबाब

0
131

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, जो अब तक इस सीजन में खराब बल्लेबाजी करने के लिए फैंस की आलोचनाएं झेल रहे थे, रविवार को वानखेड़े में फॉर्म में लौटे और मैदान के चारों-तरफ शॉट्स लगाए.

रोहित ने इस सीजन में सीएसके के सामने टूर्नामेंट में अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई और अपनी शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने आलोचना करने वालों को करारा जवाब भी दिया. रोहित के बल्ले से 45 गेंदों में नाबाद 76 रन निकले. रोहित ने पारी के दौरान चार चौके और छह छक्के लगाए. रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक खेले गए सात मैच की सात पारियों में कुल 158 रन बनाए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में 37वें स्थान पर हैं. रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक 10 चौके और 12 छक्के लगाए हैं. वानखेड़े में रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और घर पर मुंबई ने सीएसके के सामने शानदार जीत हासिल की.













मुंबई ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीएसके के लिए जडेजा (नाबाद 53) और शिवम दुबे (50) के शानदार अर्धशतकों से चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन का लड़ने लायक स्कोर बना लिया.

चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 63 रन तक तीन विकेट गंवा दिए, लेकिन जडेजा और शिवम ने चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की. जडेजा ने 35 गेंदों पर नाबाद 53 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए, जबकि शिवम ने 32 गेंदों पर 50 रन में दो चौके और चार छक्के लगाए. कप्तान एमएस धोनी ने छह गेंदों में चार रन बनाये. धोनी को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. बुमराह की फुल टॉस गेंद मिडिल और लेग में और धोनी ने उसे डीप स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक किया और तिलक वर्मा ने आगे की ओर गोता लगाते हुए कैच लपक लिया.

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने इस पारी के साथ ही शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया और आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित के अब 6786 रन हैं, जबकि धवन के 6769 रन हैं. विराट कोहली 8326 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं. रोहित शर्मा 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। अभी तक उनके नाम 259 पारियों में 29.63 की औसत से 6786 रन हैं.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here