RCB vs GT 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 का मैच नंबर 14 आज, बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जानते हैं इस ग्राउंड पर आईपीएल मैचों का रिकॉर्ड और आज के मैच में पिच कैसा बर्ताव करेगी? यहाँ बल्लेबाजों या गेंदबाजों में किसे अधिक फायदा होता है.





ये मुकाबला किंग बनाम प्रिंस के बीच भी होगा. एक तरफ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल होंगे, जिन्हे प्रिंस कहा जाता है और दूसरी तरफ आरसीबी में शामिल दिग्गज विराट कोहली, जो क्रिकेट के किंग कहे जाते हैं. आरसीबी की बात करें तो वह अंक तालिका में टॉप पर है, उसने पिछले दोनों मैच जीते हैं. जबकि गुजरात ने 2 में से 1 मैच जीता है और वह तालिका में चौथे नंबर पर है.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का IPL रिकॉर्ड
इस स्टेडियम में आईपीएल के कुल 95 मैच खेले गए हैं. यहाँ पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 50 बार जीती है. टॉस जीतने वाले कप्तान ने 50 बार मुकाबला जीता है.
इस स्टेडियम में क्रिस गेल ने 175 का स्कोर बनाया था, जो आज भी आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. 287 रनों का टोटल इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा टोटल है, जो SRH ने RCB के खिलाफ बनाया था. सबसे छोटा स्कोर 82 का है, जो आरसीबी ने केकेआर के विरुद्ध बनाया था.
बेंगलुरु बनाम गुजरात पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलेगा. ये पिच बल्लेबाजों के लिए खूब मददगार है. तेज गेंदबाजों के मुकाबले यहां स्पिनर्स को अधिक मदद मिलेगी. 40 हजार के दर्शकों वाली क्षमता के इस स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही रहेगा. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चाहिए कि 220 तक का स्कोर बनाया जाए नहीं तो लक्ष्य का पीछा करना आसान ही रहेगा.
बेंगलुरु में आज का मौसम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस मैच में मौसम कोई चिंता की बात नहीं होगी. हालांकि हलके बादल छा सकते हैं लेकिन बारिश होने का कोई अनुमान नहीं है. ज्यादातर समय धूप खिली रहेगी. तामपान 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा.
