IPL से पहले राजस्थान रॉयल्स ने किया बड़ा बदलाव, संजू सैमजन को हटाकर रियान पराग को बनाया नया कप्तान

0
104

 

IPL 2025 Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से ठीक पहले टीम में बड़ा बदलाव किया है. रियान पराग को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. टीम मैनेजमेंट ने रियान को कप्तान बना दिया है. इससे पहले टीम की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे थे. हालांकि अहम बात यह है कि रियान को सिर्फ शुरुआती तीन मैचों की लिए कप्तानी मिली है. सैमसन ने खुद इसकी घोषणा साथी खिलाड़ियों के सामने की. राजस्थान ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट भी शेयर की है.













आईपीएल 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. वहीं राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से है. यह मुकाबला 23 मार्च को राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. रियान इस मुकाबले से नई पारी की शुरुआत करेंगे. वे टीम की कप्तानी करेंगे. सैमसन भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. लेकिन वे सिर्फ बतौर विकेटकीपर बैटर खेलेंगे.

रियान पराग इन मुकाबलों में करेंगे राजस्थान की कप्तानी –

रियान को शुरुआती तीन मैचों के लिए कप्तानी मिली है. टीम का पहला मैच हैदराबाद से है. यह मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद राजस्थान का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है. यह मैच 26 मार्च को गुवाहाटी में खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स से है. यह मैच 30 मार्च को खेला जाएगा.

राजस्थान ने क्यों बदला कप्तान –

राजस्थान रॉयल्स ने कप्तानी में बदलाव को लेकर ऑफीशियल वेबसाइट पर भी जानकारी शेयर की है. फ्रेंचाइजी ने लिखा है कि टीम को उनके नेतृत्व पर भरोसा है. रियान लंबे वक्त से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. टीम अब कप्तानी में बदलाव की ओर भी बढ़ रही है. रियान अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी में राजस्थान की आईपीएल 2025 में अच्छी शुरुआत हो सकती है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here