IND-W vs SA-W: मंगलवार को त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज प्रतिका रावल ने इतिहास रच दिया. वनडे क्रिकेट में लगातार पांचवी बार उन्होंने 50 से अधिक रन बनाए. वह दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार पांच बार अर्धशतक जड़ा है. प्रतिका ने वनडे में 500 रन पूरे कर भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
प्रतिका रावल ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. मंधाना 54 गेंदों में 36 रन बनाकर एनेरी डर्कसेन की गेंद पर कैच आउट हुई. प्रतिका रावल ने अपने वनडे करियर के 500 रन पूरे कर इतिहास रच दिया.





विमेंस क्रिकेट में सबसे तेज 500 वनडे रन
प्रतिका रावल ने इस शानदार पारी में अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 500 रन भी पूरे किए. वह सबसे तेज 500 वनडे रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इस त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में भी प्रतिका ने 62 गेंदों में नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया था. उस मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. प्रतिका ने 8 पारियों में 500 वनडे रन पूरे किए हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रतिका रावल ने 91 गेंदों में 78 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 7 चौके जड़े. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए हरलीन देओल के साथ मिलकर 68 रनों की साझेदारी की. उन्हें नॉनकुलुलेको म्लाबा ने बोल्ड किया.
आयरलैंड के खिलाफ खेली थी 154 रनों की पारी
इस त्रिकोणीय सीरीज से पहले उन्होंने तीनों अर्धशतक आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान पर ही लगाए थे. प्रतिका रावल ने आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ 15 जनवरी 2025 को 154 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी. उससे पहले दो मैचों में उन्होंने क्रमश 89 और 67 रन बनाए थे.
भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज
27 अप्रैल से शुरू हुई इस त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मैच 11 मई को खेला जाएगा. सभी टीमें अन्य 2 टीमों से 2-2 मैच खेलेगी. सभी मुकाबलों के बाद जो टीमें टॉप 2 में रहेंगी, उनकी बीच खिताबी भिड़ंत होगी.
